प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1600 साल पुरानी नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे. वहीं, गर्मी ने मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों में भी कहर ढाना शुरू कर दिया है. कूल-कूल रहने वाले हिमाचल के उना-हमीरपुर जैसे शहरों में भी पारा 40 के पार पहुंच गया है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. कनाडा की संसद में रखा गया आतंकी निज्जर के लिए एक मिनट का मौन
इटली के अपुलिया में G7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से हुई. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा की ओर से भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर सभी की नजरें थी. पीएम मोदी से मिलने के बाद ट्रूडो ने संबंधों में सुधार की बात की लेकिन कनाडाई संसद से अलग ही तस्वीर सामने आई है.
2. 1600 साल पुरानी नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 जून) बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नये परिसर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. कैंपस के उद्घाटन के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर और 17 देशों के राजदूत शामिल होंगे. साल 2016 में, नालंदा के खंडहरों को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया था, इसके बाद विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य 2017 में शुरू किया गया.
3. NEET विवाद में अब 'मंत्रीजी' की एंट्री... NHAI गेस्ट हाउस में कैसे बुक हुआ कमरा?
नीट पेपर लीक कांड चर्चा में बना हुआ है. बिहार में इसकी जांच चल रही है. इस मामले में मंगलवार को कुछ आरोपियों से पूछताछ की गई, जिस दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. एक अहम खुलासा ये हुआ कि आरोपी जिस होटल में ठहरे थे, वहां के रजिस्टर में एक आरोपी ने अपने नाम के आगे मंत्री जी लिखवाया था.
4. कूल-कूल रहने वाले हिमाचल के उना-हमीरपुर जैसे शहरों में भी पारा 40 के पार
उत्तर भारत में इस साल गर्मी अपने चरम पर है. गर्मी का आलम यह है कि देश के पहाड़ी राज्य, जहां हमेशा ठंडक बनी रहती है वहां भी भीषण गर्मी पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश मंगलवार को भी लू की चपेट में रहा और अधिकांश हिस्सों में पारा सामान्य से चार से आठ डिग्री ऊपर दर्ज किया गया.
5. किरण और श्रुति चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर आया भूपिंदर सिंह हुड्डा का बयान
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. एमएलए किरण चौधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी ने पार्टी छोड़ दी है. दोनों आज यानी बुधवार को दिल्ली में बीजेपी जॉइन करेंगी. इसे लेकर राज्य की सियासत भी गरमा गई है. हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से लेकर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह का बयान आया है.