scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 मार्च 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

जैसे-जैसे रात गहरी होती जाती है, भीड़ जुटती जाती है. रात के अंधेरे में सजती है रेव पार्टी की महफिल. अपनी एक रात को रंगीन करने के लिए शहर भर के अमीरजादे जुटते हैं. इनकी अय्याशियों के लिए लाया जाता है वो सामान जिसकी कल्पना करने पर भी सिहरन दौड़ जाए. सांप, अजगर, कोबरा, बिच्छू, कोकेन, हेरोइन और विदेशी लड़कियां. सच कहा जाए तो ऐसी महफिलों में नशे का पूरा कॉकटेल तैयार किया जाता है.

Advertisement
X
यूट्यूबर एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस जांच चल रही है.
यूट्यूबर एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस जांच चल रही है.

जैसे-जैसे रात गहरी होती जाती है, भीड़ जुटती जाती है. रात के अंधेरे में सजती है रेव पार्टी की महफिल. अपनी एक रात को रंगीन करने के लिए शहर भर के अमीरजादे जुटते हैं. इनकी अय्याशियों के लिए लाया जाता है वो सामान जिसकी कल्पना करने पर भी सिहरन दौड़ जाए. सांप, अजगर, कोबरा, बिच्छू, कोकेन, हेरोइन और विदेशी लड़कियां. सच कहा जाए तो ऐसी महफिलों में नशे का पूरा कॉकटेल तैयार किया जाता है. लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा अब उत्तर प्रदेश में बची हुई अपनी 24 सीटों का जल्द ऐलान करने वाली है.अपनी पहली सूची में बीजेपी 51 सीटों के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. 19 सितंबर 2021 को उस वक्त भारत-नेपाल के रिश्तों में बड़ा तनाव आ गया था जब पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत रहे एस जयशंकर (विदेश मंत्री) पर गंभीर आरोप लगाए.

'नाग रस', विदेशी लड़कियां और रेव पार्टी... तिलस्मी है नशे की काली दुनिया, जिससे जुड़ा एल्विश यादव का नाम!

Advertisement

जैसे-जैसे रात गहरी होती जाती है, भीड़ जुटती जाती है. रात के अंधेरे में सजती है रेव पार्टी की महफिल. अपनी एक रात को रंगीन करने के लिए शहर भर के अमीरजादे जुटते हैं. इनकी अय्याशियों के लिए लाया जाता है वो सामान जिसकी कल्पना करने पर भी सिहरन दौड़ जाए. सांप, अजगर, कोबरा, बिच्छू, कोकेन, हेरोइन और विदेशी लड़कियां. सच कहा जाए तो ऐसी महफिलों में नशे का पूरा कॉकटेल तैयार किया जाता है.

रायबरेली से नूपुर शर्मा, मेरठ से अरुण गोविल, पीलीभीत से जितिन प्रसाद... बीजेपी की तीसरी लिस्ट में इन नामों पर चर्चा

लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा अब उत्तर प्रदेश में बची हुई अपनी 24 सीटों का जल्द ऐलान करने वाली है.अपनी पहली सूची में बीजेपी 51 सीटों के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. बची हुई पांच लोकसभा सीटें सहयोगी दलों के खाते में गई हैं, जिनमें 2 आरएलडी, 2 अपना दल और 1 एसबीएसपी के खाते में गई है. सूत्रों के मुताबिक, बाकी सीटों पर टिकटों के बीच काफी खींचतान चल रही है.

Advertisement

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को बड़ा झटका, लखन भैया फर्जी एनकाउंटर केस में उम्रकैद

बॉम्बे हाईकोर्ट ने साल 2006 में गैंगस्टर छोटा राजन के करीबी सहयोगी लखन भैया के फर्जी एनकाउंटर मामले में पूर्व पुलिसकर्मी प्रदीप शर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में बरी कर दिया था.

'जयशंकर ने मुझे धमकी दी कि... तो बुरा अंजाम होगा', पूर्व नेपाली पीएम के आरोपों पर अब विदेश मंत्री दी ऐसी प्रतिक्रिया

19 सितंबर 2021 को उस वक्त भारत-नेपाल के रिश्तों में बड़ा तनाव आ गया था जब पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत रहे एस जयशंकर (विदेश मंत्री) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने नेपाल के सातवें संविधान दिवस पर अपनी पार्टी (कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल) की स्टैंडिंग कमिटी के समक्ष कुछ राजनीतिक डॉक्यूमेंट्स पेश किए. डॉक्यूमेंट्स में लिखा था कि एस. जयशंकर ने संविधान में बिना बदलाव उसे लागू करने पर धमकी दी थी. अब जयशंकर ने इस आरोप पर खुलकर बात की है.

अमेरिका में राजदूत रहे तरणजीत सिंह संधू BJP में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके तरणजीत सिंह संधू मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. अमृतसर के रहने वाले संधू अब राजनीति में हाथ आजमाएंगे. चर्चा है कि बीजेपी उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अमृतसर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दे सकती है. इसको लेकर खुद संधू ने भी संकेत दिए हैं और इच्छा जताई है कि वह अपने गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement