scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 मार्च, 2025 की खबरें और समाचार: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर तक की अंतरिक्ष यात्रा 17 घंटे की थी. ये यात्रा विज्ञान के चमत्कारों और इंसानी कोशिश के सफल का होने का नायाब प्रमाण है. जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल ने समंदर की सतह को छुआ. चारो पैराशूट धीरे-धीरे गिर गए. तभी डॉल्फिन मछलियों के समूह ने उस कैप्सूल को चारों ओर से घेर लिया जिसमें सुनीता विलियम्स मौजूद थीं.

Advertisement
X
सुनीता विलियम्स की वापसी
सुनीता विलियम्स की वापसी

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर तक की अंतरिक्ष यात्रा 17 घंटे की थी. ये यात्रा विज्ञान के चमत्कारों और इंसानी कोशिश के सफल का होने का नायाब प्रमाण है. जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल ने समंदर की सतह को छुआ. चारो पैराशूट धीरे-धीरे गिर गए. तभी डॉल्फिन मछलियों के समूह ने उस कैप्सूल को चारों ओर से घेर लिया जिसमें सुनीता विलियम्स मौजूद थीं. वहीं, लैंड फॉर जॉब स्कैम में राबड़ी देवी से दो साल में दूसरी बार पूछताछ हुई है. जबकि तेजप्रताप यादव से पहली बार पूछताछ हुई है. ईडी ने राबड़ी देवी से 4 घंटे तक सवाल किए. जबकि तेज प्रताप से 4.5 घंटे तक पूछताछ चली. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- समंदर में लैंड करते ही सुनीता विलियम्स का डॉल्फिन्स ने किया स्वागत, एलॉन मस्क ने शेयर किया प्यारा Video

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर तक की अंतरिक्ष यात्रा 17 घंटे की थी. ये यात्रा विज्ञान के चमत्कारों और इंसानी कोशिश के सफल का होने का नायाब प्रमाण है. जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल ने समंदर की सतह को छुआ. चारो पैराशूट धीरे-धीरे गिर गए. तभी डॉल्फिन मछलियों के समूह ने उस कैप्सूल को चारों ओर से घेर लिया जिसमें सुनीता विलियम्स मौजूद थीं.

2- 'न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का बंगला कैसे लिया, पटना के अपार्टमेंट की जमीन कैसे खरीदी?', राबड़ी देवी से ED ने पूछे ये 7 सवाल

लैंड फॉर जॉब स्कैम में राबड़ी देवी से दो साल में दूसरी बार पूछताछ हुई है. जबकि तेजप्रताप यादव से पहली बार पूछताछ हुई है. ईडी ने राबड़ी देवी से 4 घंटे तक सवाल किए. जबकि तेज प्रताप से 4.5 घंटे तक पूछताछ चली.

Advertisement

3- औरंगजेब के कब्र विवाद पर अब एकनाथ शिंदे बोले- अमेरिका ने भी ओसामा बिन लादेन की धरती पर नहीं बनने दी थी कब्र

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुगल बादशाह ने मराठा राजा छत्रपति संभाजीराजे को इस्लाम धर्म अपनाने का विकल्प दिया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और उन्हें क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित किया गया और मार दिया गया."

4- ड्रम में डाली पति की लाश और सीमेंट घोलकर भर दिया अंदर..., बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने दी दर्दनाक मौत

मेरठ के एक घर में जमे हुए सीमेंट से भरे प्लास्टिक के ड्रम में लाश के टुकड़े होने की खबर से हड़कंप मच गया. ये लाश मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत की थी जिसे उसकी ही पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मार डाला था.

5- शशि थरूर को हुआ गलती का एहसास! रूस-यूक्रेन जंग पर मोदी सरकार की आलोचना पर जताया दुख

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि संघर्ष के फैलने के बाद भारत द्वारा अपनाई गई नीति का मतलब है कि देश के पास वास्तव में एक ऐसा प्रधानमंत्री है, जो यूक्रेन के राष्ट्रपति और मॉस्को में राष्ट्रपति दोनों को दो हफ्ते के अंतराल पर गले लगा सकता है.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement