scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 अगस्त 2022 की खबरें और समाचार: अमेरिका ने ड्रोन हमले में अल कायदा प्रमुख अल जवाहिरी को अफगानिस्तान के काबुल में मार गिराया है. जो बाइडेन ने खुद ट्वीट कर इसका खुलासा किया है.

Advertisement
X
अल जवाहिरी
अल जवाहिरी

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो अल कायदा का आका जवाहिरी अमेरिकी ड्रोन हमले में ढेर हो गया है. कॉमनवेल्थ में आज भारत के 9 मेडल मैच हैं. और हर घर तिरंगा अभियान को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है. जानिए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -

Advertisement

1. अल कायदा का आका जवाहिरी ड्रोन हमले में ढेर, अमेरिका ने सीक्रेट ऑपरेशन को दिया अंजाम

अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में अल कायदा के चीफ अल जवाहिरी को ढेर कर दिया. अल जवाहिरी (71 साल) ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से आतंकी संगठन अल कायदा का लीडर था. जवाहिरी काबुल में एक घर में छिपा था. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अल जवाहिरी की मौत की पुष्टि की है.

2. कॉमनवेल्थ में आज भारत के 9 मेडल मैच? देखें पांचवें दिन का पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज (2 अगस्त) पांचवां दिन है. भारत ने अब तक 9 मेडल जीते हैं. पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों को 9 मेडल मैचों में उतरना है. ऐसे में आज कई मेडल आने की उम्मीद हैं.पांचवें दिन बैडमिंटन में भी मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच होना है. इसमें भारतीय टीम को मलेशिया से भिड़ना है. इसके अलावा लॉन बॉल में भी आज भारतीय टीम गोल्ड मे

Advertisement

3. हर घर तिरंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी प्रोफाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डीपी (Display Pictures) बदल दी है. उन्होंने अपनी डीपी की जगह पर तिरंगे की तस्वीर लगाई है. इसके साथ उन्होंने देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की है.प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी डीपी 'हर घर तिरंगा' अभियान को मजबूती देने के लिए बदली है.

4. सरकार ने ही बताया Ujjwala Yojana का सच, 4.3 करोड़ लोगों ने एक बार भी नहीं भरवाया सिलेंडर

केंद्र सरकार ने बीते दिन संसद में उज्ज्वला योजना के के तहत दिए गए गैस कनेक्शन की रिफिलिंग के आंकड़े बताए.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि उज्ज्वला योजना के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी रसोई गैस सिलेंडर को रिफिल नहीं करवाया है.

5. बायकॉट से घबराए आमिर खान! फिल्म में किया ये बदलाव, किसने दी सलाह?

आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को साउथ स्टार्स एसएस राजामौली, चिरंजीवी, नागार्जुन को दिखाकर उनका रिएक्शन लिया. साउथ मार्केट में अपनी फिल्म का प्रचार करने पर आमिर खान ने कहा- अगर हिंदी ऑडियंस तेलुगू, तमिल और दूसरी लैंग्वेज की फिल्मों को वेलकम कर सकती है, तो उन्हें इस बात का भरोसा है कि तमिल और तेलुगू ऑडियंस भी उनकी फिल्मों को एक्सेप्ट करेगी.

Advertisement
Advertisement