प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant नौसेना को सौंपेंगे. पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कोच्चि में यह युद्धपोत भारतीय नौसेना में कमीशन कर्नाटक पुलिस ने लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चित्रदुर्गा जिला जेल भेज दिया गया है. टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट मौत मामले में रोज चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. घटना के 10 दिन बाद परिवार वालों ने एक बार फिर बड़ी आशंका जताई है. पढ़िए शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
चार एफिल टावर के बराबर लोहा-स्टील, 30 विमान हो सकेंगे तैनात, INS VIKRANT की ये हैं खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant नौसेना को सौंपेंगे. पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कोच्चि में यह युद्धपोत भारतीय नौसेना में कमीशन करेंगे. INS Vikrant की खास बात ये है कि यह एक स्वदेशी युद्धपोत है. इसे 2009 में बनाना शुरू किया गया था. अब 13 साल बाद ये नौसेना को मिलने जा रहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी नौसेना के नए Ensign (निशान) का भी अनावरण करेंगे. नौसेना का नया Ensign औपनिवेशिक अतीत से दूर होगा और भारतीय मैरिटाइम हैरिटेज से परिपूर्ण होगा.
कर्नाटक: लिंगायत मठ के संत को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी भेजा गया, यौन शोषण का आरोप
कर्नाटक पुलिस ने लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चित्रदुर्गा जिला जेल भेज दिया गया है. देर रात उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया और कोर्ट में पेशी हुई. उसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया. कर्नाटक पुलिस अब ओपन कोर्ट में आरोपी संत शिवमूर्ति की रिमांड की मांग करेगी. इससे पहले शिवमूर्ति की पुलिस ने गिरफ्तार की थी. पहले उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. शिवमूर्ति पर नाबालिगों लड़कियों के यौन शोषण का आरोप है.
सोनाली फोगाट केस: परिवार को राजनीतिक साजिश का शक, वकील ने CJI को लिखी चिट्ठी
टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट मौत मामले में रोज चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. घटना के 10 दिन बाद परिवार वालों ने एक बार फिर बड़ी आशंका जताई है. सोनाली के भाई रिंकू ने खुलकर राजनीतिक साजिश की तरफ इशारा किया है तो वकील ने भी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) यूयू ललित को संबोधित एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने इस केस की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ट्रांसफर करने की मांग की है.
UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक केस में सरकार का बड़ा एक्शन, आयोग के सचिव को किया निलंबित
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी को अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. इस आदेश को लेकर सरकार की ओऱ से एक लेटर भी जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि बडोनी ने अपने पदीय कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता बरती है.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दर्ज FIR का ब्योरा मांगा. इस दौरान न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने पंजाब पुलिस को निर्देश दिया कि वह बिश्नोई के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या के बारे में सूचित करते हुए एक चार्ट पेश करे. अब मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी. पीठ ने फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से कहा, "आपने उसे (बिश्नोई) 13 जून को हिरासत में लिया था. आज 1 सितंबर है. कृपया अपनी योजनाओं के बारे में बताएं. आप उसे कितने महीने रखने (कस्टडी में) की योजना बना रहे हैं? हमें बताएं कि उसके खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं, आपने कितने समय से उसे पुलिस हिरासत में रखा है.”