आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 20 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: आज उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. कुल 59 सीटों पर प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. यूपी के अलावा पंजाब की भी सभी 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यूक्रेन और रूस के बीच जंग की स्थिति बनी हुई है. कई दिनों से लगातार तनातनी का दौर जारी है. आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टीम में जगह नहीं मिली है. पढ़िए, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
UP-Punjab Election 2022 Voting Live: यूपी-पंजाब में मतदान जारी, भगवंत मान बोले- लालच में आकर वोट ना करें
UP-Punjab Election 2022 Voting Live: आज उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. कुल 59 सीटों पर प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. यूपी के अलावा पंजाब की भी सभी 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में दोनों राज्यों की कुल 176 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के 16 जिलों में आज मतदान शुरू हो गया है.
Ukraine-Russia crisis: जगह आपकी...आइए साथ मिलकर मीटिंग करते हैं, यूक्रेन राष्ट्रपति का पुतिन को प्रस्ताव
यूक्रेन और रूस के बीच जंग की स्थिति बनी हुई है. कई दिनों से लगातार तनातनी का दौर जारी है. आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं, बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीन पर स्थिति जस की तस बनी हुई है. अब इन बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने व्लादिमीर पुतिन को एक प्रस्ताव दिया है. ये प्रस्ताव साथ मिलकर एक मीटिंग करने को लेकर है.
Ind vs SL, Wriddhiman Saha: 'द्रविड़ ने कहा तुम रिटायर हो जाओ', टीम से बाहर होने पर भड़के साहा
Ind vs SL, Wriddhiman Saha: श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टीम में जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद साहा का बयान सामने आया है. इस विकेटकीपर को टीम से बाहर निकलने की बातें काफी समय से चल रही थीं, लेकिन बंगाल के खिलाड़ी ने अब तक चुप्पी साध रखी थी.
पेनकिलर्स का रेगुलर यूज खतरनाक, 70,000 महिलाओं पर हुई ये स्टडी बढ़ा देगी चिंता
बॉडी पेन यानी बदन दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए अक्सर लोगों को पेनकिलर्स लेने की सलाह दी जाती है. क्या आप जानते हैं डॉक्टर की सलाह लिए बगैर अंधाधुंध पेनकिलर्स लेना हमारी सेहत के लिए कितना घातक साबित हो सकता है. 70 हजार महिलाओं पर हुई एक नई स्टडी के मुताबिक, रोजाना पेनकिलर्स का सेवन महिलाओं में कानों से जुड़ी समस्या को बढ़ावा दे सकता है.
चीन संग भारत के रिश्ते बेहद कठिन दौर से गुजर रहे: एस जयशंकर