दिल्ली में आज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार का आगाज होने जा रहा है. एक दिन पहले ही बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को नेता चुना गया था. दिल्ली की नई सरकार के शपथग्रहण में मुख्यमंत्री के साथ छह मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कई अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.ऐसे में रास्तों को सुविधापूर्वक बनाए रखते के लिए कई रूट्स पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा इसलिए दिल्लीवालों को कुछ रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी गई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 में एक महिला द्वारा मासूम बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आज सुबह हुई बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना भी हो गया है. इसके साथ ही बारिश ने दिल्ली की हवा को भी साफ कर दिया है. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में वोटिंग टर्नआउट बढ़ाने के लिए अमेरिकी फंडिंग रोकने के फैसले पर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
दिल्ली में आज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार का आगाज होने जा रहा है. एक दिन पहले ही बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को नेता चुना गया था. दिल्ली की नई सरकार के शपथग्रहण में मुख्यमंत्री के साथ छह मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. मंत्रियों के नाम भी सामने आ गए हैं. मंत्रियों की लिस्ट में मुख्यमंत्री की रेस में शामिल रहे प्रवेश वर्मा और आशीष सूद के साथ ही मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह औऱ रविंद्र राज के नाम शामिल हैं.
दिल्ली में नई सरकार का इंतजार खत्म होने वाला है. रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है. दोपहर में शालीमार बाग से पहली बार विधायक चुनी गईं 50 साल की रेखा गुप्ता सीएम पद की शपथ लेने वाली हैं. इस समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कई अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. खेल और फिल्म जगत की कई हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी. इस भव्य कार्यक्रम में वीवीआईपी समेत 30 हजार मेहमान शामिल होने वाले हैं. ऐसे में रास्तों को सुविधापूर्वक बनाए रखते के लिए कई रूट्स पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा इसलिए दिल्लीवालों को कुछ रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी गई है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 में एक महिला द्वारा मासूम बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना थाना बिसरख इलाके के गौर सिटी 2 से 12th एवेन्यू की है, जहां सोसायटी की लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू डॉगी के साथ थी. जब बच्चे ने डॉगी को लिफ्ट में लाने से मना किया, तो महिला ने गुस्से में आकर उसे बाहर खींच लिया और उसके साथ मारपीट की.
4. फरवरी में लौटी सर्दियां! बारिश और सर्द हवाओं ने दिल्ली में बढ़ाई ठंड, लुढ़का पारा
फरवरी के महीने में तेजी से बढ़ रहे तापमान पर बारिश ने ब्रेक लगा दिया. राजधानी दिल्ली समेत इसके आसपास के राज्यों में सुबह तड़के बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिली और एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास होने लगा. बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना भी हो गया है. इसके साथ ही बारिश ने दिल्ली की हवा को भी साफ कर दिया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में वोटिंग टर्नआउट बढ़ाने के लिए अमेरिकी फंडिंग रोकने के फैसले पर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें भारत में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दो करोड़ डॉलर खर्च करने की जरूरत क्यों हैं? ट्रंप ने फ्लोरिडा के मियामी में FII Priority Summit को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भारत में इतना पैसा खर्च क्यों करना है? वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दो करोड़ डॉलर? मुझे लगता है कि वे (बाइडेन प्रशासन) भारत में किसी और को जीतते देखना चाहते थे. हमें इस बारे में भारत सरकार से बात करनी होगी.