scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 जनवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में जिस तरह से विकास कार्य हुआ है आने वाले दिनों में इस शहर के एक बड़े बिजेनस हब के रूप में उभरने की उम्मीद है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि म्यांमार की तरफ से घुसपैठ को रोकने के लिए देश की सीमाओं पर फेंसिंग लगाई जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामेश्वरम पहुंचे और समुद्र में डुबकी लगाई. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
प्राण प्रतिष्ठा की चल रही तैयारी
प्राण प्रतिष्ठा की चल रही तैयारी

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिस तरह का विकास अयोध्या में हुआ, आने वाले समय में यूपी का ये छोटा सा शहर एक बड़े बिजेनस हब के रूप में उभरेगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार जल्द ही म्यांमार बॉर्डर को सुरक्षित करेगी, इसके लिए बॉर्डर पर फेंसिंग लगवाई जाएगी. बिहार में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच जेडीयू ने पार्टी की नई टीम घोषित की है. इस टीम में ललन सिंह को जगह नहीं मिली है. पढ़ें आज की तमाम बड़ी खबरें.

Advertisement

Ground Report: राम मंदिर के साथ बदला अयोध्या के युवाओं का भाग्य, 'ताबड़तोड़ कमाई' के लिए निकाला ये रास्ता

क्या हाल है अयोध्या का? रोजगार के मद्देनजर क्या कर रहा है वहां युवा? क्या राम मंदिर के जरिये अयोध्या के युवाओं का किसी तरह का कोई आर्थिक विकास हुआ है? शहर और उसके विकास का जायजा लेने के लिए हमने भी अयोध्या का रुख किया और जो जवाब मिले वो दिल को सुकून देने वाले थे.

रामेश्वरम पहुंचे पीएम मोदी ने समुद्र में लगाई डुबकी, Video

प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रामेश्वरम में समुद्र में पवित्र डुबकी लगाई. इससे पहले वह त्रिची में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया था.

'म्यांमार बॉर्डर पर होगी फेंसिंग, आवाजाही पर लगाएंगे रोक...', असम में बोले अमित शाह

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार जल्द ही म्यांमार बॉर्डर सुरक्षित करेगी, इसके लिए सरकार बॉर्डर पर फेंसिंग लगवाएगी. साथ ही कहा कि बॉर्डर के जरिए म्यांमार से भारत में आवाजाही पर भी रोक लगाई जाएगी.

पन्नू की हत्या की साजिश: निखिल गुप्ता को अमेरिका किया जा सकता है प्रत्यर्पित, चेक कोर्ट ने सुनाया फैसला

चेक गणराज्य की एक अदालत ने पन्नू हत्या की साजिश में शामिल होने आरोपी निखिल गुप्ता के अमेरिका प्रत्यर्पित को मंजूरी दे दी है. लगा था. 52 वर्षीय भारतीय नागरिक को अमेरिका के अनुरोध पर 30 जून को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था

Bihar में चल रहे सियासी घमासान के बीच Nitish Kumar ने घोषित की नई टीम, ललन सिंह का पत्ता हुआ साफ

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जेडीयू (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी नई टीम घोषित कर दी है. इस टीम में पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को जगह नहीं मिली है. वशिष्ठ नारायण सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, के.सी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता बनाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement