22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिस तरह का विकास अयोध्या में हुआ, आने वाले समय में यूपी का ये छोटा सा शहर एक बड़े बिजेनस हब के रूप में उभरेगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार जल्द ही म्यांमार बॉर्डर को सुरक्षित करेगी, इसके लिए बॉर्डर पर फेंसिंग लगवाई जाएगी. बिहार में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच जेडीयू ने पार्टी की नई टीम घोषित की है. इस टीम में ललन सिंह को जगह नहीं मिली है. पढ़ें आज की तमाम बड़ी खबरें.
क्या हाल है अयोध्या का? रोजगार के मद्देनजर क्या कर रहा है वहां युवा? क्या राम मंदिर के जरिये अयोध्या के युवाओं का किसी तरह का कोई आर्थिक विकास हुआ है? शहर और उसके विकास का जायजा लेने के लिए हमने भी अयोध्या का रुख किया और जो जवाब मिले वो दिल को सुकून देने वाले थे.
रामेश्वरम पहुंचे पीएम मोदी ने समुद्र में लगाई डुबकी, Video
प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रामेश्वरम में समुद्र में पवित्र डुबकी लगाई. इससे पहले वह त्रिची में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया था.
'म्यांमार बॉर्डर पर होगी फेंसिंग, आवाजाही पर लगाएंगे रोक...', असम में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार जल्द ही म्यांमार बॉर्डर सुरक्षित करेगी, इसके लिए सरकार बॉर्डर पर फेंसिंग लगवाएगी. साथ ही कहा कि बॉर्डर के जरिए म्यांमार से भारत में आवाजाही पर भी रोक लगाई जाएगी.
चेक गणराज्य की एक अदालत ने पन्नू हत्या की साजिश में शामिल होने आरोपी निखिल गुप्ता के अमेरिका प्रत्यर्पित को मंजूरी दे दी है. लगा था. 52 वर्षीय भारतीय नागरिक को अमेरिका के अनुरोध पर 30 जून को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था
Bihar में चल रहे सियासी घमासान के बीच Nitish Kumar ने घोषित की नई टीम, ललन सिंह का पत्ता हुआ साफ
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जेडीयू (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी नई टीम घोषित कर दी है. इस टीम में पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को जगह नहीं मिली है. वशिष्ठ नारायण सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, के.सी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता बनाया गया है.