महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक चरण में वोटिंग हो रही है तो दूसरी ओर झारखंड में बुधवार को दूसरे चरण में 38 पर मतदान हो रहा है. इसके अलावा चार राज्यों की 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इनमें से 9 सीटें उत्तर प्रदेश की भी शामिल हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आब-ओ-हवा इन दिनों बेहद जहरीली हो गई है. दिल्ली में बुधवार की सुबह AQI 500 से नीचे हो गया है. यूपी में संभल की जामा मस्जिद के श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है. इसको लेकर हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका लगाई थी. मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर सर्वे किया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 60244 पदों पर हुई सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य के करीमगंज जिले का नाम बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर के सम्मान में 'श्रीभूमि' रखा जाएगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रियो डी जेनेरियो में ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपतियों से मुलाकात की और रक्षा, ऊर्जा, जैव ईंधन और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. दिल्ली में घटकर 422 हुआ AQI, लेकिन अभी भी डेंजर जोन में हवा की क्वालिटी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आब-ओ-हवा इन दिनों बेहद जहरीली हो गई है. पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की गई लेकिन अब कुछ सुधार होने की जानकारी सामने आई है. दिल्ली में बुधवार की सुबह AQI 500 से नीचे हो गया है. ऐसे में दिल्ली का एयर क्वालिटी "गंभीर प्लस" श्रेणी में रहने के बाद फिर से "गंभीर" श्रेणी में आ गई है.
2. संभल की जामा मस्जिद के श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा, कोर्ट के आदेश पर दो घंटे तक हुआ सर्वे
यूपी में संभल की जामा मस्जिद के श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है. इसको लेकर हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका लगाई थी. मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर सर्वे किया गया. एडवोकेट कमीशन की टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा. मुस्लिम पक्ष ने याचिकाकर्ता को मस्जिद में प्रवेश से रोक दिया, जबकि मस्जिद के बाहर भारी भीड़ नारे लगाती नजर आई.
3. जारी होने वाला है उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट, सामने आया ये अपडेट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 60244 पदों पर हुई सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया है. यह परीक्षा लाखों अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, और अब सभी की नजरें रिजल्ट की घोषणा पर टिकी हुई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आचार संहिता समाप्त होने या चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद भर्ती बोर्ड सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करेगा. यह पूरी प्रक्रिया अत्यधिक निगरानी में की जा रही है ताकि सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
4. असम सरकार का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का नाम बदलकर श्रीभूमि रखा गया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य के करीमगंज जिले का नाम बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर के सम्मान में 'श्रीभूमि' रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "100 साल से भी पहले, कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने असम के आधुनिक करीमगंज जिले को 'श्रीभूमि'- मां लक्ष्मी की भूमि के रूप में वर्णित किया था. आज असम कैबिनेट ने हमारे लोगों की इस लंबे वक्त से चली आ रही मांग को पूरा किया है."
5. ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपतियों से PM मोदी की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रियो डी जेनेरियो में ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपतियों से मुलाकात की और रक्षा, ऊर्जा, जैव ईंधन और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को यहां पहुंचे मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा से बातचीत की और जी-20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील के तमाम तरह की कोशिशों की तारीफ की.