खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. प्रशांत किशोर का कांग्रेस को फिर से खड़ा करने का प्लान सामने आया है. इसको लेकर आज दिनभर चर्चा रहेगी. तंबाकू ब्रांड का एड करने पर एक्टर अक्षय कुमार ने माफी मांगी है. जहांगीरपुरी में चले बुलडोजर के बाद एक बच्चे की फोटो सामान बटोरते हुए वायरल हुई थी, जानें यह बच्चा कौन है.
वहीं गुजरात में कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक डील की है. पढ़िए सुबह की पांच बड़ी खबरें.
Exclusive : कैसे अपने पैरों पर खड़ी होगी कांग्रेस? सामने आया प्रशांत किशोर के प्लान का पूरा ब्लू प्रिंट
पहले लोकसभा, अब विधानसभा चुनावों में हुए खराब प्रदर्शन के बाद से कांग्रेस पार्टी एक्शन में आ गई है. रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा तो 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया जा चुका है. प्रशांत किशोर द्वारा कांग्रेस को दोबारा खड़े करने के लिए कई सुझाव भी दिए हैं. इसमें उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर भी अपनी राय रखी है.
तंबाकू ब्रांड का एड करने पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, फीस को लेकर कही बड़ी बात
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. पिछले दिनों सामने आए उनके तंबाकू ब्रांड के एड पर खिलाड़ी कुमार ने माफी मांगी है. अक्षय कुमार का कहना है कि वो इस एड से मिली फीस को दान करेंगे. अक्षय कुमार ने इस एड और इस ब्रांड की एंडोर्समेंट से पीछे हटने का फैसला लोगों की ट्रोलिंग के बाद लिया है. उन्होंने ऐलान किया कि वे अब तंबाकू ब्रांड (विमल) के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले के बारे में बताया है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बुधवार से काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक बच्चा दुकान के मलबे में से कुछ सामान बटोरता नजर आ रहा है. उसके चारों तरफ टूटी हुई दुकान का मलबा और सामान पड़ा है. बच्चे से एक रिपोर्टर पूछता है कि ये सामान क्यों बटोर रहे हो, बच्चा दुखी मन से कहता है कि इसी से हमारी दुकान औऔर घर सब चलता था. आईए जानते हैं कि बच्चा कौन है?
कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार
गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. गुजरात पहुंची असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणीको गिरफ्तार कर लिया है. असम पुलिस जिग्नेश को पालनपुर से गिरफ्तार कर अहमदाबाद रवाना हो गई है. जिग्नेश मेवाणी को अहमदाबाद से असम के गुवाहाटी ले जाया जा सकता है.
Ukraine Russia war: अपने लोगों को बचाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की पुतिन से 'डील'
रूस और यूक्रेन के बीच करीब दो महीने से युद्ध जारी है. बीच-बीच में बातचीत का दौर भी रहा लेकिन जमीन पर स्थिति ज्यादा नहीं बदली. बातचीत जरूर बेअसर रही है.लेकिन दोनों देशों के बीच में कुछ समझौते हुए हैं. इसी कड़ी में अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऐलान कर दिया है कि वे रूसी कैदियों को रिहा करने जा रहे हैं. इसके बदले में रूस द्वारा मारियूपोल में यूक्रेनी नागरिकों और सैनिकों का सुरक्षित रेस्क्यू होने देगा.