scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: हाथरस भगदड़ में 121 मौतों पर भोले बाबा को क्लीन चिट मिल गई है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के वफादार काश पटेल बने FBI के डायरेक्टर, सीनेट से इस मुद्दे पर मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
X
नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा'. (File Photo)
नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा'. (File Photo)

हाथरस भगदड़ में 121 मौतों पर भोले बाबा को क्लीन चिट मिल गई है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के वफादार काश पटेल बने FBI के डायरेक्टर, सीनेट से इस मुद्दे पर मंजूरी मिल गई है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. हाथरस भगदड़ में 121 मौतों पर भोले बाबा को क्लीन चिट

हाथरस भगदड़ कांड में न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जिसमें 121 लोगों की मौत के लिए पुलिस और आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया है. आयोग ने सत्संग करने वाले भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आयोजकों की लापरवाही और प्रशासनिक चूक के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ.

2. यमुना आरती, आयुष्मान योजना और CAG रिपोर्ट पर फैसला

सीएम रेखा गुप्ता ने पहली कैबिनेट की बैठक के बाद कहा, ‘हमने दो एजेंडों पर चर्चा की और उन्हें पारित किया – दिल्ली में 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ आयुष्मान भारत योजना को लागू की जाएगी और विधानसभा की पहली बैठक में सीएजी की 14 रिपोर्ट पेश की जाएंगी.

Advertisement

3. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया करेगी कोई बदलाव?

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में गुरुवार को शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इस मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. यह मैच 23 फरवरी को दुबई में ही खेला जाएगा.

4. ट्रंप के वफादार काश पटेल बने FBI के डायरेक्टर, मिली मंजूरी

ट्रंप के कट्टर समर्थक काश पटेल की नियुक्ति के लिए अमेरिकी सीनेट ने 51-49 के मतों से मंजूरी दी. इस दौरान दो रिपब्लिकन- मेन की सीनेटर सुसान कॉलिंस और अलास्का की सीनेटर लिसा मर्कोवस्की ने सभी डेमोक्रेट सांसदों के साथ इस नियुक्ति का विरोध किया.

5. पेजर अटैक का बदला बस ब्लास्ट से? इजरायल में कई बसों में धमाके

ये धमाके बाट याम में हुए हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने दो अन्य बसों में भी लगे विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया. इन हमलों के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने देश में सभी बसों, ट्रेनों और लाइट रेल ट्रेन सेवाएं रोक दी हैं ताकि विस्फोटक डिवाइसों की जांच की जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement