scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. इसके संकेत उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हालिया बयानों से मिलते हैं. सूत्रों की मानें तो शिंदे और मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच कोल्ड वॉर की स्थिति है. इस बीच शुक्रवार को ​एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर ​दो दिन पहले दिया अपना 'टांगा पलटने' वाला बयान दोहराया.

Advertisement
X
शाम की ताज़ा ख़बरें
शाम की ताज़ा ख़बरें

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. इसके संकेत उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हालिया बयानों से मिलते हैं. सूत्रों की मानें तो शिंदे और मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच कोल्ड वॉर की स्थिति है. इस बीच शुक्रवार को ​एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर ​दो दिन पहले दिया अपना 'टांगा पलटने' वाला बयान दोहराया. वहीं, संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने करीब 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं. पढ़िए आज शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1- 'मुझे हल्के में मत लेना...', CM फडणवीस के साथ टकराव की अटकलों के बीच शिंदे का ताजा बयान

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. इसके संकेत उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हालिया बयानों से मिलते हैं. सूत्रों की मानें तो शिंदे और मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच कोल्ड वॉर की स्थिति है. इस बीच शुक्रवार को ​एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर ​दो दिन पहले दिया अपना 'टांगा पलटने' वाला बयान दोहराया.

2- दुबई से गैंगस्टर की कॉल, वकील की हत्या की साजिश और संभल में हिंसा... पुलिस चार्जशीट में हुए ये बड़े खुलासे!

संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने करीब 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस हिंसा में दुबई में बैठे एक गैंगस्टर शारिक साठा का हाथ है. उसको संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का संरक्षण प्राप्त है.

Advertisement

3- 'बेहद परेशान करने वाली बात', ट्रंप के USAID से जुड़े दावे पर भारत सरकार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने अमेरिकी प्रशासन द्वारा कुछ USA गतिविधियों और फंडिंग के बारे में दी गई जानकारी देखी है. ये स्पष्ट रूप से बहुत ही परेशान करने वाली हैं. इससे भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के बारे में चिंताएं पैदा हुई हैं."

4- सरकार ने बैन किए 119 ऐप्स, चीन और हॉन्गकॉन्ग से है इनका लिंक- रिपोर्ट

भारत सरकार ने एक बार फिर डिजिटल स्ट्राई करते हुए कई ऐप्स को बैन कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार ने 119 ऐप्स को सिक्योरिटी चिंताओं की वजह से बैन किया है, जिसमें से ज्यादातर चीन या हॉन्गकॉन्ग से जुड़े हुए थे. इस लिस्ट में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के भी कुछ ऐप्स शामिल हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

5- मणिपुर: राष्ट्रपति शासन लगने के बाद एक्शन में सुरक्षा बल, 30 से ज्यादा उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर के कई जिलों में चलाए गए अभियानों के दौरान करीब 15 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEDs), एचके राइफल, इंसास राइफल और एके-सीरीज राइफल जैसे अत्याधुनिक स्वचालित हथियार जब्त किए गए हैं.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement