खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन पुलिस ने उसके चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह को सरेंडर करने के बाद अरेस्ट कर लिया है. वहीं अब पंजाब पुलिस की एक टीम खालिस्तान समर्थक नेता हरजीत सिंह को लेकर मंगलवार सुबह डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल पहुंच गई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र के बीच एक बार फिर टकराव देखने को मिल रहा है. केंद्र ने मंगलवार को विधानसभा में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के साल 2023-24 के बजट पर रोक लगा दी है. पढ़िए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
अमृतपाल का चाचा 'राज्यबदर', सरेंडर के बाद हरजीत सिंह को असम लेकर पहुंची पंजाब पुलिस
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन पुलिस ने उसके चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह को सरेंडर करने के बाद अरेस्ट कर लिया है. वहीं अब पंजाब पुलिस की एक टीम खालिस्तान समर्थक नेता हरजीत सिंह को लेकर मंगलवार सुबह डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल पहुंच गई है. असम पुलिस की सुरक्षा में टीम गुवाहाटी से सड़क मार्ग से सुबह 7:10 बजे जेल पहुंची. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिस अपने साथ कितने खालिस्तान समर्थक को अपने साथ लेकर आई है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र के बीच एक बार फिर टकराव देखने को मिल रहा है. केंद्र ने मंगलवार को विधानसभा में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के साल 2023-24 के बजट पर रोक लगा दी है. गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय ने AAP सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है और पूछा है कि बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा राशि क्यों आवंटित की गई है. वहीं, AAP सरकार ने कहा है कि गृह मंत्रालय झूठ बोल रहा है
भारत को चूना लगाने वाले मेहुल चोकसी को इंटरपोल से बड़ी राहत, पूरी दुनिया में घूमेगा आजाद
पीएनबी बैंक को चूना लगाने वाला मेहुल चोकसी अब पूरी दुनिया में कहीं भी घूम सकेगा. इंटरपोल ने उसको लेकर जो रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, उसे वापस ले लिया गया है. असल में 2022 में चोकसी के खिलाफ जो रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था, उसे भगोड़े ने चुनौती दी थी. उस फैसले की समीक्षा की मांग की थी. उसी मांग पर सुनवाई करते हुए इंटरपोल ने कहा है कि भारत लौटने पर मेहुल चोकसी को शायद फेयर ट्रायल ना मिले.
चीन के दबाव के आगे नहीं झुका बांग्लादेश, भारत से बोलीं हसीना- इस्तेमाल करिए चटगांव और सिलहट पोर्ट
चीन के दबाव को नजरअंदाज करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को चटगांव और सिलहट बंदरगाह का इस्तेमाल करने की पेशकश कर दी है. पीएम हसीना ने कहा कि इससे लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा. चटगांव बंदरगाह बांग्लादेश में एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है, जो भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से निकटता के कारण रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. दरअसल, चीन बांग्लादेश में खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है और उसका मुख्य लक्ष्य चटगांव बंदरगाह पर अपना प्रभाव स्थापित करना है.
भारत के दौरे पर आए जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया. यहां उन्होंने गोलगप्पे खाए और लस्सी भी बनाते देखे गए. किशिदा ने जमकर भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया. दोनों नेता पार्क की बेंच पर बैठे और कुल्हड़ (मिट्टी के प्याले) में लस्सी खाई और चर्चा की.