scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 मार्च 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर बीजेपी के चुनावी विज्ञापनों पर आपत्ति जताई है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान बनाया है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर बीजेपी के चुनावी विज्ञापनों पर आपत्ति जताई. कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है औऱ उन्हें गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली है. बदायूं डबल मर्डर का आरोपी मोहम्मद जावेद बरेली में पकड़ा गया है. आरोपी पर पुलिस ने इनाम रखा था. चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान बनाया है, जो धोनी की जगह लेंगे. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

Advertisement

चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, BJP के रूस-यूक्रेन जंग से जुड़े विज्ञापन को हटाने की मांग
कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की और भाजपा के चुनाव प्रचार के विज्ञापन पर आपत्ति जताई. पार्टी ने इसे लेकर आयोग के समक्ष अपनी शिकायत भी दर्ज कराई. पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमने बीजेपी के रूस-यूक्रेन युद्ध वाले विज्ञापन को लेकर शिकायत दर्ज कराई और जल्द ही विज्ञापन हटाने की मांग की.कांग्रेस ने बीजेपी के नौ विज्ञापनों और पेट्रोल पंपों तथा महानगरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर लगे "मोदी की गारंटी" वाले बैनर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई.

CM केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, गिरफ्तारी से बचाने वाली याचिका खारिज
दिल्ली हाईकोर्ट से सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को कोर्ट ने कहा कि, उन्हें गिरफ्तारी से राहत नहीं है. दरअसल ED के समन पर केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंच रहे थे, उन्होंने कोर्ट से इस बात की श्योरिटी मांगी थी कि अगर वह पूछताछ के लिए जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. इस पर कोर्ट ने कहा कि, समन के जवाब में केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है.

Advertisement

'हमें सुरक्षा दी जाए, वो किसी की भी गर्दन काट सकता है...', जावेद के पकड़े जाने पर बदायूं कांड के पीड़ित का बयान
 बदायूं डबल मर्डर का आरोपी मोहम्मद जावेद बरेली में पकड़ा गया है. बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया है. अब बदायूं में उससे पूछताछ की जा रही है. जावेद घटना वाले दिन (19 मार्च) से फरार था. पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. जावेद के पकड़े जाने के बाद मृतक बच्चों (आयुष-आहान) के परिजनों ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि हत्यारोपी किसी की भी गर्दन काट सकते हैं.

'साहब, मेरा दम निकल जाएगा, स्लो पॉइजन दिया गया है...', डॉन मुख्तार अंसारी की कोर्ट से गुहार
 
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर 4 में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की चर्चित एंबुलेंस मामले में पेशी थी. मुख्तार अंसारी के वकील ने कोर्ट में मुख्तार की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें लिखा था कि साहब 19 मार्च की रात मुझे खाने में विषाक्त पदार्थ दिया गया है. जिसकी वजह से मेरी तबियत खराब हो गई है. ऐसा लग रहा है कि मेरा दम निकल जाएगा और बहुत घबराहट हो रही है. इससे पहले मेरा स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक था. कृपया मेरा सही से डाक्टरों की टीम बनाकर इलाज करवा दें. 40 दिन पहल भी मुझे विषाक्त प्रदार्थ मिलाकर दिया गया था.

Advertisement

Ruturaj Gaikwad की नेटवर्थ, जानिए हर महीने कितना कमाता है CSK का नया कप्तान
देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार देखने को मिल रहा है और लेकिन आईपीएल 2024 के शुरू होने से ऐन पहले एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी ने उसे 5 बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कमान सौंपी है. गायकवाड़ 27 साल के हैं और बेहद ही कम समय में उन्होंने क्रिकेट जगत में पहचान बनाने के साथ ही कमाई भी जोरदार की है. CSK के नए कप्तान के पास करोड़ों की संपत्ति है.

Live TV

Advertisement
Advertisement