scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 मार्च, 2025 की खबरें और समाचार: संसद के बजट सत्र में आज यानी शुक्रवार को सरकार वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को पास करा सकती है. इसको लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. महाराष्ट्र में पुणे के हिंजेवड़ी में एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन में आग लगने से ग्राफिक्स कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले की सिफारिश की है.

Advertisement
X
संसद भवन. (फाइल फोटो)
संसद भवन. (फाइल फोटो)

संसद के चालू बजट सत्र में आज यानी शुक्रवार को सरकार वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को पास करा सकती है. इसको लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी लोकसभा में थ्री लाइन व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनको आशंका है कि, सरकार बजट पर अब आगे चर्चा न कराकर गिलोटीन के रास्ते इसे पास करा सकती है. महाराष्ट्र में पुणे के हिंजेवड़ी में एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन में आग लगने से ग्राफिक्स कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी. इस घटना ने चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले की सिफारिश की है. अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में रिसर्चर के तौर पर काम कर रहे भारतीय छात्र को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि बादल खान सूरी ने अमेरिकी विदेश नीति का विरोध किया है और उसका फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास से संबंध है. वहीं, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने पाकिस्तान सेना और सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध किया है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. क्या है गिलोटिन जिससे आज बजट पास कराने की तैयारी में है सरकार? BJP और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

संसद के चालू बजट सत्र में आज यानी शुक्रवार को सरकार वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को पास करा सकती है. इसको लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी लोकसभा में थ्री लाइन व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनको आशंका है कि, सरकार बजट पर अब आगे चर्चा न कराकर गिलोटीन के रास्ते इसे पास करा सकती है. कांग्रेस का मानना है कि सरकार चर्चा से भाग रही है.

2. 'दिवाली बोनस नहीं दिया, नाश्ता नहीं करने देते थे...' पुणे में मिनी बस को जलाकर 4 स्टाफ को मार डालने वाले ड्राइवर का खुलासा

Advertisement

महाराष्ट्र में पुणे के हिंजेवड़ी में एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन में आग लगने से ग्राफिक्स कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी. इस घटना ने चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि वाहन चालक ने कर्मचारियों से विवाद और वेतन न बढ़ने से नाराज होकर यह कृत्य किया. ड्राइवर ने जुर्म कबूल कर लिया है.

3. दिल्ली हाई कोर्ट के जज के बंगले में लगी आग तो खुल गया कैश के भंडार का राज, हो गया तबादला

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले की सिफारिश की है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाले तीन वरिष्ठतम जजों के कॉलेजियम ने जस्टिस वर्मा को वापस उनके मूल हाई कोर्ट यानी इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की है. सूत्रों के मुताबिक, जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में आग लगी थी, जिसको बुझाने गई टीम को वहां पर भारी मात्रा में कैश मिला.

4. Badal Khan Suri Case: US में भारतीय छात्र का हमास से कनेक्शन का आरोप, कोर्ट ने डिपोर्ट करने पर लगाई रोक

अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में रिसर्चर के तौर पर काम कर रहे भारतीय छात्र को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि बादल खान सूरी ने अमेरिकी विदेश नीति का विरोध किया है और उसका फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास से संबंध है. इसे लेकर उनके डिपोर्टेशन की तैयारियां भी चल रही थी, लेकिन अब अमेरिकी कोर्ट ने इस डिपोर्टेशन पर रोक लगा दी.

Advertisement

5. 'जितने आतंकी मारे जाते हैं उससे ज्यादा अफगान से आ रहे, नहीं चलाने देंगे ऑपरेशन', पाकिस्तान आर्मी की मार-काट से तंग आ चुके CM ने किया ऐलान

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने पाकिस्तान सेना और सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध किया है. सीएम गंडापुर ने कहा है कि वे अब पाकिस्तान आर्मी को खैबर पख्तूनख्वा में किसी भी तरह के मिलिट्री ऑपरेशन की इजाजत नहीं देंगे. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के नेता मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने अपने फैसले की वजह भी बताई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement