पीएम मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने राहुल के 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान पर कहा था, अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! इसके बाद आज राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. यहां उनका निशाना पीएम मोदी पर था. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को भविष्य में भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने से बचने की सलाह दी है. अदालत ने कहा कि पतंजलि को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह प्रेस में इस तरह के बयान देने से दूरी बनाकर रखें. जानिए, 21 नवंबर की पांच बड़ी खबरें.
1) क्या मोदी के 'मूर्खों के सरदार' का जवाब है राहुल का 'पनौती'? तीखी हुई चुनावी जंग
पीएम मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने राहुल के 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान पर कहा था, अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! इसके बाद आज राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. यहां उनका निशाना पीएम मोदी पर था.
2) लाल कपड़ा देखकर सांड की तरह बिफर जाते हैं गहलोत, राजस्थान में बोले अमित शाह
अमित शाह ने अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत की सभा में मत जाना. लाल कपड़ा देखकर गहलोत जी सांड की तरह बिफर जाते हैं. मालूम है ना, ऐसा क्यों होता है. उनको लाल डायरी से डर लगता है. लाल डायरी में इनके भ्रष्टाचार के सारे कारनामे हैं.
3) 'एक करोड़ का जुर्माना लगा देंगे, अगर...', सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव की पतंजलि को दी वॉर्निंग
सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को भविष्य में भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने से बचने की सलाह दी है. अदालत ने कहा कि पतंजलि को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह प्रेस में इस तरह के बयान देने से दूरी बनाकर रखें.
4) भारत ने कनाडा विवाद पर ऑस्ट्रेलिया से क्यों मांगी सलाह? जयशंकर ने बताई वजह
विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा विवाद पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग से मंगलवार को चर्चा की. इस चर्चा के बाद जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है, जिसके भारत और कनाडा से अच्छे संबंध हैं. इसलिए यह जरूरी था कि इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया की राय ली जाए.
5) World Record: यूक्रेन के स्नाइपर ने 3.8 km दूर से रूसी सैनिक को मारी गोली... बना विश्व रिकॉर्ड
यूक्रेन के शार्पशूटर ने रूस के सैनिक को 3.8 किलोमीटर दूर से गोली मारकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले का रिकॉर्ड 3.5 किलोमीटर का था. यह शार्पशूटर सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन (SBU) के स्पेशल ऑपरेशंस सर्विसमैन टीम का सदस्य है. इस शूटआउट का नया Video भी यूक्रेन ने जारी किया है.