scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 अक्टूबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने प्रवासी कर्मचारियों को निशाना बनाया है. जेड मोड प्रोजक्ट में काम कर रहे सात कर्माचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश में जनसंख्या को लेकर नई पॉलिसी लाने की बात कही है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

जम्मू कश्मीर में रविवार रात को हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई है. मारे गए सभी लोग जेड मोड टनल प्रोजक्ट के कर्मचारी थे और आतंकियों ने मेस पर यह अटैक किया. आंध्र प्रदेश की सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बड़े परिवारों को प्रोत्साहित करने वाले कानून को पेश करने की योजना का खुलासा किया है जिसमें दो से ज्यादा बच्चे वाले ही निकाय चुनाव लड़ सकेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने विभागों का बंटवारा कर दिया है. अनिल विज को सड़क परिवहन और ऊर्चा मंत्रालय दिया गया है.पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

श्रीनगर-सोनमर्ग रूट का वो टनल प्रोजक्ट, जिसे आतंकियों ने बनाया निशाना, 7 कर्मचारियों को उतारा मौत के घाट 
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में रविवार शाम एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में बडगाम के एक डॉक्टर और पांच गैर स्थानीय लोगों समेत कम से कम सात लोग मारे गए जबकि पांच अन्य घायल हो गए. आतंकवादियों ने यह हमला तब किया जब गांदरबल के गुंड में जेड मोड़ टनल परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट आए थे. यह घाटी में किसी बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना के निर्माण श्रमिकों पर पहला बड़ा हमला है. यह हमला ऐसे क्षेत्र में हुआ है जहां पिछले एक दशक में आतंकवादियों की मौजूदगी बहुत कम रही है.

चंद्रबाबू नायडू की नई पॉपुलेशन पॉलिसी! ला रहे नया कानून, दो से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे स्थानीय निकाय चुनाव 
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बढ़ती उम्रदराज आबादी के बारे में चिंता जाहिर की है. इसे लेकर बढ़ती चिंताओं का हवाला देते हुए उन्होंने दक्षिणी राज्यों के परिवारों से अधिक बच्चे पैदा करने का आग्रह किया. नायडू ने देश के जनसांख्यिकीय लाभ को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में युवा आबादी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया. अपने संबोधन के दौरान, मुख्यमंत्री ने बड़े परिवारों को प्रोत्साहित करने वाले कानून को पेश करने की योजना का खुलासा किया. नायडू ने घोषणा की, "सरकार केवल दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए पात्र बनाने के लिए कानून लाने की योजना बना रही है."

Advertisement

Haryana Cabinet Portfolios: हरियाणा में हो गया मंत्रालय का बंटवारा, CM सैनी ने अपने पास रखे 2 अहम विभाग, जानें किसे क्या मिला 
हरियाणा में सरकार गठन के बाद अब मंत्रालय का बंटवारा भी हो गया है. रविवार देर रात अलग-अलग मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गये हैं. खास बात यह है कि गृह और वित्त मंत्रालय जैसे अहम विभाग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास ही रखे हैं.पोर्टफोलियो बंटवारे के तहत अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन और लेबर विभाग दिया गया है. वहीं, श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग सौंपा गया है. इसके अलावा आरती राव को स्वास्थ्य विभाग, राव नरबीर को उद्योग और पर्यावरण विभाग वहीं अरविंद शर्मा को जेल विभाग दिया गया है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाद SC पहुंचा बहराइच में बुलडोजर एक्शन का मामला, आज हो सकती है सुनवाई 

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के मामले में प्रस्तावित बुलडोजर कार्रवाई का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इसे रोकने की गुहार लगाई गई है. बहराइच हिंसा के बाद वहां प्रस्तावित बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की गई है.

Advertisement

रोहित शर्मा अगले टेस्ट में नहीं करेंगे गलती... 3 दिन बाद फिर न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement