scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ पाकिस्तान को FATF ने ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम-दिल्ली में कई जगह जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें

Advertisement
X
पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ (AFP)
पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ (AFP)

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ पाकिस्तान को FATF ने ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम-दिल्ली में कई जगह जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1. पाकिस्तान ग्रे लिस्ट से हुआ बाहर, FATF ने इस देश को किया ब्लैकलिस्ट

पाकिस्तान को FATF ने ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया है. पहले ही ऐसे कयास लग रहे थे कि पाकिस्तान को इस बार राहत मिल सकती है, अब उसी दिशा में फैसला भी दे दिया गया है. दो दिन तक FATF की बैठक चली थी जिसमें कई मुद्दों पर मंथन किया गया. लेकिन बड़ा फैसला पाकिस्तान को लेकर होना था, उसकी किस्मत तय की जानी थी. 

2. त्योहार पर खरीदारी के लिए उमड़े लोग, दिल्ली और गुरुग्राम में कई जगह लंबा जाम

त्योहार के मौसम में बाजारों में लोगों की भीड़ ने कई जगह पर जाम की स्थिति पैदा करती है. सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हो गए हैं. गुरुग्राम के कई इलाकों में इस समय लंबा जाम लग गया है. घंटों से वाहन जाम में फंसे हुए हैं और एक लंबी कतार खड़ी हो गई है. दिल्ली से भी जाम की खबरें आ रही हैं. कई इलाकों में लोग निकले खरीदारी करने के लिए, लेकिन जाम में फंसे रह गए.

Advertisement

3. IND vs PAK T20 WC: भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होने देंगे इंद्रदेव? मेलबर्न में नहीं रुक रही झमाझम बारिश, VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. लेकिन इस मुकाबले को लेकर हालात कुछ ठीक नहीं लग रहे हैं. दरअसल मेलबर्न में झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में क्रिकेटर्स, फैन्स के साथ ही आयोजकों के लिए भी यह भी चिंता का सबब है. मुकाबले के दिन यानी कि 23 अक्टूबर को भी मेलबर्न में भारी बारिश के आसार हैं.

4. इमरान खान की सदस्यता छिनने के बाद PAK में तनाव, इलेक्शन कमीशन के बाहर फायरिंग

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. उनकी संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई है. यह फैसला आने के तुरंत बाद चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर किसी ने फायरिंग कर दी. यह नहीं पता चल सका कि फायरिंग किसने की है. फायरिंग से जानमाल के नुकसान की भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

5. Gold vs Silver: इस धनतेरस सोना खरीदें या चांदी? क्या रहेगा मुनाफे का सौदा

हमारे देश में दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदना शुभ माना जाता है. इस बार भी लोग खरीदारी की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन सवाल उठता है कि सोना खरीदें या चांदी? आज हम आपको बताएंगे कि इस दिवाली आपको क्या खरीदना चाहिए? वैसे सोने और चांदी की कीमतों में धरती-आसमान का फर्क है. लेकिन धनतेरस पर अधिकतर लोग सोने-चांदी के सिक्के खरीदते हैं. मौजूदा हालात में देखें तो देश-दुनिया में महंगाई लगातार बढ़ रही है. इकोनॉमी (Economy) पर दबाव है और शेयर बाजार (Share Market) लगातार एक दायरे में कारोबार कर रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement