scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 अगस्त 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आज से BRICS समिट शुरू हो रही है. पीएम मोदी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वहां पहुंच चुके हैं. जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए बढ़ाया गया है, इसको लेकर कांग्रेस की ओर से क्या प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
X
पीएम मोदी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना
पीएम मोदी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आज से BRICS समिट शुरू हो रही है. पीएम मोदी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वहां पहुंच चुके हैं. जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए बढ़ाया गया है, इसको लेकर कांग्रेस की ओर से क्या प्रतिक्रिया आई है. आजतक से बात करते हुए एक्टर सनी देओल ने ऐलान किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले आरोपी के भाई ने आरोप लगाया कि आकाश सैनी का तिलक और चोटी देखकर उनके समर्थक और कार्यकर्ता भड़क गए.

Advertisement

1- BRICS समिट में शिरकत करने साउथ अफ्रीका रवाना हुए PM मोदी, शी जिनपिंग से भी हो सकती है मुलाकात 

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आज से BRICS समिट शुरू हो रही है. कोरोना के बाद पहली बार ब्रिक्स देशों की मीटिंग ऑफलाइन होगी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जोहान्सबर्ग पहुंच चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात भी हो सकती है. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस मीटिंग में आने से पहले ही मना कर चुके हैं.  

2- नीतीश या राहुल... पीएम पद के लिए JDU ने आगे किया सुशासन बाबू का नाम, क्या स्वीकार करेगी कांग्रेस? 

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A. की मुंबई में बैठक होनी है. इस बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम और गठबंधन के संयोजक को लेकर चर्चा होने की संभावना है. मुंबई बैठक से पहले विपक्षी एकजुटता की कवायद के अगुवा नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री जमा खान ने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बयान दिया है.

Advertisement

3- '2024 में नहीं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव', BJP सांसद सनी देओल ने किया ऐलान 

 

बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अभिनेता बने रहना ही मेरा चुनाव है. मुझे लगता है कि मैं बतौर एक्टर देश सेवा करूं, जो मैं करता आ रहा था. उन्होंने कहा कि आप कोई भी एक काम ही कर सकते हैं. एक साथ कई सारे काम करना असंभव है. मैं जिस सोच के साथ राजनीति में आया था, वो सारे काम मैं बतौर अभिनेता रहते हुए भी कर सकता हूं. 

4- 'तिलक-चोटी देख भड़के समर्थक, बेरहमी से पीटा और मुंह पर थूका', स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने वाले शख्स के भाई का आरोप 

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंकने वाले आरोपी के भाई ने बड़ा आरोप लगाया है. आरोपी के भाई आकाश सैनी विकास सैनी ने आरोप लगाया कि स्वामी प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में आकाश सैनी  को बुलाया गया था. लेकिन तिलक और चोटी देखकर उनके समर्थक और कार्यकर्ता भड़क गए. उसकी जमकर पिटाई की. उसके मुंह पर थूका. इतना ही नहीं, आकाश को अपशब्द भी कहे. इसके बाद आकाश ने जूता फेंका था.

Advertisement

5- Chandrayaan-3 Landing Date Change: चांद पर उतरने से ठीक पहले टल सकती है चंद्रयान-3 की लैंडिंग, ISRO ने तय किया रिजर्व डे 

अगर 23 अगस्त 2023 की शाम साढ़े पांच बजे से लेकर साढ़े छह बजे के बीच Chandrayaan-3 के लैंडर को लैंडिंग के लिए सही जगह नहीं मिली तो लैंडिंग टल सकती है. यह एक तरह का बैकअप प्लान है. या यूं कहें हर वैज्ञानिक अपने मिशन का प्लान बी बनाकर चलता है. इसरो ने भी यही किया है. 

 

Advertisement
Advertisement