scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 दिसंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. एक तरफ ओमिक्रॉन को लेकर चिंताजनक भविष्यवाणी कर दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ कल पीएम मोदी फिर वाराणसी दौरे पर आने वाले हैं.

Advertisement
X
ओमिक्रॉन को लेकर चिंताजनक भविष्यवाणी
ओमिक्रॉन को लेकर चिंताजनक भविष्यवाणी

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. एक तरफ ओमिक्रॉन को लेकर चिंताजनक भविष्यवाणी कर दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ कल पीएम मोदी फिर वाराणसी दौरे पर आने वाले हैं. जानिए बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1. Omicron लाएगा कोरोना की महालहर! IIT वैज्ञानिकों ने बताया- कब आएगा पीक और कब मिलेगी राहत?

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से भारत में फरवरी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ सकती है. यह चिंता बढ़ाने वाली बात ताजा स्टडी में सामने आई है, जिसका दावा है कि फरवरी 2022 में भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) चरम पर पहुंच सकता है. स्टडी के हवाले से यह भी कहा गया है कि इससे भारत को चिंतित होने की बजाय सावधान रहने की जरूरत है. 

2. PM Modi कल जाएंगे वाराणसी, देंगे 2100 करोड़ की 27 परियोजनाओं की सौगात

यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) के पहले पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. यूपी की जनता की झोली सौगातों से भर रहें हैं. गुरुवार को दूसरे दौरे पर वाराणसी आ रहे PM Modi  वाराणसी के पिंडरा विधानसभा के करखियांव में जनसभा के दौरान लगभग 21 सौ करोड़ की 27 परियोजनाएं सौंपेंगे. इसमें 5 का शिलान्यास तो 22 का लोकार्पण करेंगे.

Advertisement

3. Weather Today: श्रीनगर-लेह में माइनस में तापमान, जानिए लखनऊ-पटना समेत देश के प्रमुख शहरों का मौसम

दिल्ली समेत उत्तर भारत (Delhi Temperature) में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान (Temperature) में गिरावट का दौर जारी है. भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, जबकि कई जगह प्रशासन भी अलाव, रैन बसेरा आदि जैसी सुविधाएं मुहैया करवा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.  

4. UK: 'लॉकडाउन नहीं लगाएंगे, सावधानी के साथ मनाएं क्रिसमस', बोले पीएम बोरिस जॉनसन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने क्रिसमस से पहले इंग्लैंड में लॉकडाउन लागू करने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन से संबंधित डेटा की समीक्षा की जाएगी, ताकि यह देखा जा सके कि अगले सप्ताह सख्त उपायों की आवश्यकता है या नहीं. एजेंसी के अनुसार, यह घोषणा तब हुई, जब यूके में 90,629 नए कोविड ​​​​मामले सामने आए.

5. Rohit Sharma fastest hundred: रोहित शर्मा ने 4 साल पहले आज ही के दिन रचा था इतिहास, अब तक नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा को हाल ही में विराट कोहली की जगह सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. उन्होंने अपने बल्ले से सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, जो अब तक नहीं टूट सके हैं. वनडे में रोहित तीन बार दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे तेज शतक जमाया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement