scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 दिसंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के 5 केस सामने आने के बाद अलर्ट बढ़ गया है. चीन से शुरू हुई कोरोना की लहर पिछली बार की तरह पूरी दुनिया में कहर ढा सकती है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर बयान विवादों में है. खड़गे ने कह दिया कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेसी नेताओं ने जान दी लेकिन भाजपा से एक कुत्ता तक नहीं मरा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आज की अहम खबरों की बात करें तो भारत में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के 5 केस सामने आने के बाद अलर्ट बढ़ गया है. चीन से शुरू हुई कोरोना की लहर पिछली बार की तरह पूरी दुनिया में कहर ढा सकती है. इसलिए अब भारत सरकार ने भी इस पर मंथन शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर बयान विवादों में है. खड़गे ने कह दिया कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेसी नेताओं ने जान दी लेकिन भाजपा से एक कुत्ता तक नहीं मरा. इससे पहले भी वे बीजेपी के वरिष्ठ नेता की तुलना चूहे से कर चुके हैं. लेकिन सोचने की बात है कि अक्सर गुस्से में हम विरोधी की तुलना कुत्ते-बिल्लियों से करने लगते हैं! पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1) Corona की नई लहर के बीच क्या लेनी पड़ेगी वैक्सीन की चौथी डोज? जानें एक्सपर्ट्स के जवाब
 

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के 5 केस सामने आने के बाद अलर्ट बढ़ गया है. चीन से शुरू हुई कोरोना की लहर पिछली बार की तरह पूरी दुनिया में कहर ढा सकती है. इसलिए अब भारत सरकार ने भी इस पर मंथन शुरू कर दिया है. आला आधिकारियों की बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत भी की गई है.

2) कोरोना के नए वैरिएंट से सहमे लोग, यूपी में सीएम योगी लेंगे मीटिंग, महाराष्ट्र में चीन से आने वालों की स्कैनिंग
 

चीन में कोरोना के नए वैरिएंट के तबाही मचाने के बाद देश में भी राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं और इससे निपटने की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी के तहत आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है जबकि महाराष्ट्र सरकार ने चीन से लौटने वाले यात्रियों की स्कैनिंग कराने का फैसला लिया है.

Advertisement

3) खड़गे के कुत्ते वाले बयान पर बवाल, किसी को कुत्ता-गधा-उल्लू कह देना क्यों गाली समझा जाता है?
 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर बयान विवादों में है. खड़गे ने कह दिया कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेसी नेताओं ने जान दी लेकिन भाजपा से एक कुत्ता तक नहीं मरा. इससे पहले भी वे बीजेपी के वरिष्ठ नेता की तुलना चूहे से कर चुके हैं. लेकिन सोचने की बात है कि अक्सर गुस्से में हम विरोधी की तुलना कुत्ते-बिल्लियों से करने लगते हैं!

4) चीन के बाद जापान-अमेरिका में भी फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में दुनिया में मिले 5.37 लाख मरीज, Corona के 15 बड़े अपडेट्स
 

दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 5.37 लाख केस सामने आए हैं. वहीं 1396 लोगों की मौत महामारी से हुई है. जापान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.06 लाख केस मिले हैं. वहीं, 296 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में भी 50 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. जबकि 323 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

5) जयपुर: जर्मन लड़की को जनरल से AC कोच में ले जाकर TTE ने की छेड़छाड़, जांच के बाद सस्पेंड
 

राजस्थान के जयपुर में 25 साल की जर्मन लड़की के साथ रेलवे के टीटीई ने छेड़छाड़ कर दी. आरोप है कि टीटीई लड़की को सीट देने के बहाने से एसी कोच में ले गया था, जहां उसने छेड़छाड़ कर दी. मामले की शिकायत लड़की ने रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल पर कर दी. जीआरपी ने टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसे निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement