चीन में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. देश की 80 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है. इसी बीच चीन ने चौंकाने वाला आंकड़ा जारी किया है. चीन ने कहा है कि पिछले सप्ताह यानी 13 से 19 जनवरी के बीच अस्पतालों में कोविड से करीब 13 हजार मरीजों की मौत हुई है. समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धर्म कोई भी हो, हम उसका सम्मान करते हैं. लेकिन धर्म के नाम पर जाति विशेष, वर्ग विशेष को अपमानित करने का काम किया गया है, हम उस पर आपत्ति दर्ज कराते हैं. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
चीन में काल बना कोरोना, पिछले हफ्ते 13 हजार लोगों की मौत, एक्सपर्ट बोले- वायरस मचाएगा तबाही
चीन में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. देश की 80 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है. जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद चीन में कोविड हाहाकार मचा रहा है. इसी बीच चीन ने चौंकाने वाला आंकड़ा जारी किया है. चीन ने कहा है कि पिछले सप्ताह यानी 13 से 19 जनवरी के बीच अस्पतालों में कोविड से करीब 13 हजार मरीजों की मौत हुई है. वहीं, चीन ने एक हफ्ते पहले कहा था कि 12 जनवरी तक अस्पतालों में कोविड संक्रमण की वजह से करीब 60 हजार लोगों की मौत हुई थी.
JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने तमाम अटकलों को किया खारिज, BJP में नहीं होंगे शामिल
JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इन अटकलों को खारिज करते हुए कुशवाहा ने खुद सभी सवालों के जवाब दिए हैं. JDU राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इसे अफवाह मात्र बताया.
'रामचरितमानस में सब बकवास, किताब पर लगे बैन...', सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था. लेकिन अब समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धर्म कोई भी हो, हम उसका सम्मान करते हैं. लेकिन धर्म के नाम पर जाति विशेष, वर्ग विशेष को अपमानित करने का काम किया गया है, हम उस पर आपत्ति दर्ज कराते हैं.
PM नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग, जानें क्यों इजराइल में हो रहा सबसे बड़ा प्रदर्शन
इजराइल में एक लाख से अधिक लोग सड़कों पर हैं. ये लोग नेतन्याहू की सरकार के न्यायिक प्रणाली में बदलाव की योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका आरोप है कि न्यायिक प्रणाली में बदलाव की योजना से देश के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों को खतरे में डाल दिया है. आरोप है कि सरकार के इस फैसले से कोर्ट की शक्तियां कम होंगी.
क्षेत्रीय भाषाओं में भी आदेश उपलब्ध कराएगा सुप्रीम कोर्ट, PM मोदी बोले- प्रशंसनीय है ये सोच
सुप्रीम कोर्ट जल्द ही अपने जजमेंट की कॉपी क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में खुद चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में जानकारी दी है. उनके इस फैसले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वागत किया है. PM मोदी ने रविवार को CJI के भाषण का एक वीडियो ट्वीट किया और कहा- ये एक प्रशंसनीय सोच है और इससे खासकर युवाओं को मदद मिलेगी.