विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें डो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता पर जोर दिया गया. वहीं, जनवरी महीने में गिने-चुने दिन ठंड रहने के बाद मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म बना हुआ है. यहां लगातार तीसरे दिन गर्म मौसम रहा और इसके बाद आज, 22 जनवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- टेक्नोलॉजी, डिफेंस, एनर्जी... ट्रंप के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से जयशंकर की क्या बात हुई?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें डो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता पर जोर दिया गया.
2- गरज-चमक और झमाझम बारिश... दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल, मौसम पर आया ये नया अपडेट
मौसम प्रणालियों के असर से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 22 और 23 जनवरी 2025 को बारिश होने की संभावना है. पिछले दो मौकों की तरह, बारिश 22 जनवरी को देर रात से शुरू होगी.
3- भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर फंसा पेच, कप्तान सूर्या किसे करेंगे बाहर, कोलकाता मैच में ये होगी टीम?
कोलकाता में आज (22 जनवरी) होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिल रहा है.
4- झांसी: इंगेजमेंट के बाद कार से लौट रहा था युवक, भीषण हादसे में चली गई जान, दो दोस्तों की भी मौत
उत्तर प्रदेश के झांसी में मंगलवार शाम भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा बबीना थाना क्षेत्र में हाइवे पर हुआ, जहां सगाई कर लौट रहे दूल्हे की कार खड़े ट्रक से टकरा गई.
RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ोतरी की चेतावनियों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने इसे ग्लोबल इकोनॉमिक स्टेबिलिटी के लिए खतरा बताया है और कहा है कि यह अमेरिका के लिए भी फायदेमंद नहीं है.