राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का सदन के पटल पर दिया गया बयान उन्हें ही भारी पड़ा और सीएम गहलोत ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया. गुढ़ा के बयान से सियासत तेज हो गई है. उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर बादल फटने की भी खबर है.पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. सरकार उनके खिलाफ देशद्रहो का मुकदमा चलाने पर विचार कर रही है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है. जानिए शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान ने हलचल मचा दी है. गुढ़ा ने शुक्रवार को विधानसभा के पटल पर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा और कहा- हमें मणिपुर के बजाय अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. हम महिलाओं की सुरक्षा के मामले में असफल हो गए हैं. गुढ़ा के इस बयान पर सदन में ही बीजेपी ने मेज थपथपाकर समर्थन किया. इस बयान के बाद राज्य की सियासत भी गरमा गई. इस बीच, सीएम गहलोत ने 6 घंटे के अंदर ही गुढ़ा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया.
उत्तरकाशी में रात से हो रही भीषण बारिश, कई जगह बादल फटे, पहाड़ों से पत्थर-मलबा आने से सड़कें बंद
उत्तरकाशी में शुक्रवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं. इसके चलते यमुना घाटी में जमकर कहर बरपा. राजतार में तीन नाले उफान पर हैं. बारिश की वजह से जगह-जगह पत्थर और मलबा आने जाने से क्विक रिस्पॉन्स टीम भी मौके पर नहीं पहुंच पाई है. यहां की बड़कोट तहसील के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पानी भर गया. SDRF की टीम स्कूल का निरीक्षण कर चुकी है.
इमरान खान का पॉलिटिकल करियर खत्म करने की तैयारी! देशद्रोह का मुकदमा चलाने जा रही शहबाज सरकार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि साइफर गेट मामले में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान पर देशद्रोह का मुकदमा चल सकता है और उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता है.आसिफ ने राजद्रोह से संबंधित कानून का जिक्र करते हुए कहा, 'पीटीआई प्रमुख पर अनुच्छेद 6 लगाया जा सकता है, जिसके तहत किसी आरोपी को मौत और आजीवन कारावास की सजा दी जा सकती है.'
8 मई को पासपोर्ट बना, 10 को पाकिस्तान से भारत आई...? सीमा हैदर ने खुद दी सफाई
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने ATS की पूछताछ के बाद मीडिया के सामने बेबाकी से अपनी बातें रखीं. उसने कहा कि उन्होंने (एटीएस) हर छोटी-छोटी चीज पूछी. 8 मई को पासपोर्ट बनने और 10 मई को भारत आने की बात को सीमा ने झूठा करार दिया. कहा कि ये झूठ कहा जा रहा है. पासपोर्ट पहले का था. पहला वीजा, दूसरा वीजा हर चीज लीगल थी. पासपोर्ट अक्टूबर 2022 का है. हालांकि, डेट याद नहीं है.
Ind vs West Indies 2nd Test: कोहली-अश्विन ने ली विंडीज गेंदबाजों की खबर, पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे दिन रिकॉर्ड्स की बारिश
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में दूसरे दिन (21 जुलाई) का खेल समाप्त हो चुका है. स्टम्प के समय तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 37 और डेब्यू मुकाबला खेल रहे किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. वेस्टइंडीज की ओर से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल रहे, जिन्हें रवींद्र जडेजा ने चलता किया.