तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण मीटिंग में, जाइंट एक्शन कमेटी ने संभावित परिसीमन पर 7 सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य परिसीमन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को उजागर करना है. मेरठ के सौरभ हत्याकांड मामले में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं, जो केस को और भी जटिल बना रहे हैं. हाल ही में, मृतक की पत्नी मुस्कान रस्तोगी के पड़ोसी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने बाबर और राणा सांगा के मुद्दे पर एक बयान दिया है, जिसके बाद उनसे माफी मांगने की अपील की जा रही है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा बुलाई गई मीटिंग में जाइंट एक्शन कमेटी ने संभावित परिसीमन पर 7 सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया. समिति ने परिसीमन की प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी की कमी पर चिंता जताई और 1971 की जनगणना पर आधारित संसदीय क्षेत्रों की संख्या की सीमा को 25 और वर्षों के लिए बढ़ाने की अपील की.
मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर रखा है. इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की एक पड़ोसी ने खुलासा किया है कि साहिल शुक्ला रात को 2-3 बजे उसके घर आया करता था. कई बार बाहर लॉक लगे रहने पर वो दीवार फांदकर घर के अंदर घुस जाता था.
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि 'मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था'. उन्होंने कहा कि 'मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.'
IPL 2025 में चैम्पियन बनने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलेंगे, जबकि फाइनल हारने वाली पर पैसों की बारिश होगी. इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फाइनल के बाद अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.
क्रूरता पर उतरी पाकिस्तानी फौज! बलूच प्रोटेस्टर्स पर की फायरिंग, महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा
महरंग बलूच ने X पर एक वीडियो मैसेज में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर क्वेटा में शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे बलूच कार्यकर्ताओं पर गोलियां चलाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शुरू से ही पाकिस्तान सरकार हमारे धरना प्रदर्शन का जवाब हिंसक दमन से दिया है.