पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इसके साथ ही कल से 2000 रुपए के नोट बदलने का काम शरू हो जाएगा. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 'जिन्हें हम अपना विश्वसनीय माने, जरूरत के समय साथ नहीं आए', पापुआ न्यू गिनी के PM से बोले मोदी
पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वहां तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शिरकत की. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ सम्मेलन की सह अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को वह (जेम्स मारापे) एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में देख सकते हैं. उन्होंने मारापे को हरंसभव सहायता का भरोसा भी दिया.
2. ना फॉर्म भरने का झंझट, ना दिखाना होगा पहचान पत्र... कल से ऐसे बदले जाएंगे 2000 रुपये के नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को बदलने की प्रक्रिया कल यानी 23 मई 2023 मंगलवार से शुरू होने जा रही है. आप किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर अपने पास मौजूद इन बड़े नोटों को आसानी से बदल सकते हैं. इसके लिए लिए आपको कोई फॉर्म भरने (Requisition Slip) भरने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी तरह का कोई पहचान पत्र आपसे मांगा जाएगा. एक बार में आप 2000 रुपये के 10 नोट बदल सकते हैं.
3. 'सैनिकों के शवों पर लड़े गए थे 2019 के चुनाव', केंद्र पर सत्यपाल मलिक फिर हमलावर
सत्यपाल मलिक लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ निशाना साध रहे हैं. उन्होंने पुलवामा हमले पर कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव सैनिकों के शवों पर लड़ा गया था. अगर मामले की जांच हुई होती तो तत्कालीन गृह मंत्री को इस्तीफा देना पड़ता.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम से यूपी कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं ने दूरी बना ली थी. अब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने ऐसे नेताओं को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है. खाबरी ने सभी से तीन दिन में जवाब मांगा है.
5. हाय गर्मी! यूपी से लेकर बंगाल तक 43 डिग्री का टॉर्चर, दिल्ली-NCR में आज हीटवेव का अलर्ट
मई की भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिण हरियाणा, पश्चिम राजस्थान और विदर्भ में सूरज की तपिश और बढ़ते तापमान से लोग बेहाल हैं. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लिए IMD ने आज (सोमवार), 22 मई को हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.