दिल्ली मेट्रो में केजरीवाल पर धमकी भरे मैसेज लिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि वह बैंक का है कर्मचारी. वहीं, अश्लील वीडियो बनाने वाले नाबालिग को सुप्रीम कोर्ट ने राहत नहीं दी है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. दिल्ली मेट्रो में केजरीवाल पर धमकी भरे मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तार, नामी बैंक का है कर्मचारी
दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों और ट्रेन के अंदर अरविंद केजरीवाल को लेकर जान से मारने की धमकी वाले मैसेज लिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. धमकी भरे मैसेज लिखते हुए आरोपी का सीसीटीवी फुटेज आजतक के पास मौजूद है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम अंकित गोयल (32) है और बरेली का रहने वाला है. वह बरेली से ग्रेटर नोएडा मकान की रजिस्ट्री करवाने आया था.
2. अश्लील वीडियो बनाने और शेयर करने वाले नाबालिग लड़के को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी बेल
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तराखंड के एक लड़के को जमानत देने से इनकार कर दिया, जिस पर अपनी सहपाठी का अश्लील वीडियो बनाने और फिर उसे प्रसारित करने का आरोप है, जिसके कारण युवा लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. शीर्ष अदालत से यह फैसला पुणे हिट एंड रन केस के बीच आया है, जहां जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने एक नाबालिग लड़के को जमानत दे दी, जिसने अपनी गाड़ी से बाइक सवार दो युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स (लड़का और लड़की) को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई.
3. मुस्लिम, पाकिस्तान, अडानी और अंबानी... 5 चरणों के दौरान PM मोदी का भाषण इन मुद्दों पर रहा फोकस
लोकसभा की 543 में से 428 सीटों पर पांच चरणों के तहत मतदान हो चुका है. पीएम मोदी ने बीते 38 दिनों में देशभर में सिलसिलेवार कई रैलियां, चुनावी सभाएं और रोड शो किए. उन्होंने 12 अप्रैल से 19 मई के बीच कुल 100 भाषण दिए हैं. मोदी ने सबसे ज्यादा चुनावी भाषण तीसरे चरण में दिए.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. दिल्ली में चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है तो वहीं जुबानी जंग भी तीखी हो चली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार मनोज तिवारी पर हमला बोला. कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मनोज का नाम लिए बिना कहा कि रिंकिया के पापा को हराना है. केजरीवाल के इस बयान पर अब मनोज तिवारी ने पलटवार किया है.
5. कैसी होगी मोदी 3.0 सरकार? प्रशांत किशोर ने 4 जून के बाद की कर दी भविष्यवाणी!
राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. राज्यों की फाइनेंशियल ऑटनोमी पर अंकुश लगाया जा सकता है. इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में, प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नैरेटिव में स्ट्रक्चरल और ऑपरेशनल बदलावों की भविष्यवाणी की.