scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 नवंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

राजस्थान से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. उदयपुर में पुलिस ने एक ऐसे तांत्रिक को गिरफ्तार किया है जिसने टोना-टोटका के बहाने शादीशुदा युवक और उसकी प्रेमिका को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, और दोनों को मौत के घाट उतार दिया. कानपुर में स्वास्थ विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां एक नर्सिंग होम के आई कैम्प में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने वाले 6 मरीजों की आंख की रोशनी ही चली गई.

Advertisement
X
  पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक. (फोटो साभार: उदयपुर पुलिस)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक. (फोटो साभार: उदयपुर पुलिस)

राजस्थान से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. उदयपुर में पुलिस ने एक ऐसे तांत्रिक को गिरफ्तार किया है जिसने टोना-टोटका के बहाने शादीशुदा युवक और उसकी प्रेमिका को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, और दोनों को मौत के घाट उतार दिया.  
कानपुर में स्वास्थ विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां एक नर्सिंग होम के आई कैम्प में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने वाले 6 मरीजों की आंख की रोशनी ही चली गई. पढ़िए मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
 

Advertisement

जघन्य, बर्बर मर्डर: संबंध बनाते कपल पर तांत्रिक ने डाला फेवीक्विक, फिर चाकुओं से गोदकर हत्या

राजस्थान से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. उदयपुर में हुए एक जघन्य, बर्बर दोहरे हत्याकांड की कहानी सुनकर लोगों की रूह कांप गई. पुलिस ने एक ऐसे तांत्रिक को गिरफ्तार किया है जिसने टोना-टोटका के बहाने शादीशुदा युवक और उसकी प्रेमिका को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, और उस दौरान उन पर पहले फेवीक्विक फेंका और बाद में चाकू और पत्थरों से उनके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.  
 

कानपुर: मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 6 मरीजों की चली गई रोशनी, CMO ने दिए जांच के आदेश

कानपुर में स्वास्थ विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां एक नर्सिंग होम के आई कैम्प में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने वाले 6 मरीजों की आंख की रोशनी ही चली गई. उनकी आंख ऐसी खराब हुई कि दिखना ही बंद हो गया. कई दिनों तक हॉस्पिटल के चक्कर लगाने के बाद मरीजों ने अब सीएमओ से शिकायत की. सीएमओ ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. क्योंकि ये कैम्प सीएमओ की अनुमति के आधार पर DBCS योजना के तहत लगाया गया था.

Advertisement

बॉडी के टुकड़ों का हिसाब रखता था आफताब, कत्ल की साजिश का बनाया था रफ नोट, श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा


श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में पुलिस एक के बाद एक खुलासे कर रही है. हत्या की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें कई लोकेशन पर डटी हुई हैं. मर्डर केस में अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक आफताब पूनावाला श्रद्धा की बॉडी के टुकड़ों का हिसाब किताब रखता था. इतना ही नहीं, आरोपी ने कत्ल की साजिश का पूरा रफ नोट तैयार किया था. इसमें उसने हर छोटी बात का जिक्र किया था. जानकारी के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा की बॉडी के कितने टुकड़े कहां ठिकाने लगाए हैं, इसका भी हिसाब रफ साइट नोट पर लिखा था. ये नोट पुलिस के हाथ लगा है. इसी के आधार पर पुलिस बाकी बचे बॉडी पार्ट्स को सर्च कर रही है.

केरल: शशि थरूर के मालाबार दौरे से कांग्रेस में हलचल, कहा- मैं किसी से नहीं डरता

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों राज्य में अंदरूनी सियासत का सामना कर रहे हैं. उन्हें लेकर केरल कांग्रेस दो फाड़ नजर आ रही है. थरूर ने मंगलवार को मालाबार दौरे के दौरान पलक्कड़ में कहा कि वह न तो किसी से डरते हैं और न ही किसी को उनसे डरना चाहिए.

Advertisement

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर कांग्रेस का हमला- ये बीमार और सड़ी पार्टी है

Live TV

सत्येंद्र जैन के जेल में समाज लेने वाले वीडियो ने दिल्ली की राजनीति में सियासी भूकंप ला दिया है. चुनावी मौसम में बीजेपी ने तो इसे बड़ा मुद्दा बनाया ही है, अब कांग्रेस भी मैदान में कूद गई है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी को एक बीमार और सड़ी हुई पार्टी बता दिया है. जोर देकर कहा गया है कि स्वच्छ राजनीति का दावा करने वाले लोगों का असल चेहरा अब सामने आ गया है.
 

 

Advertisement
Advertisement