scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 नवंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए. पुलिस ने कहा कि भयंकर फायरिंग की जा रही थी, क्योंकि घटनास्थल पर दो आतंकवादी फंसे हुए थे. वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. 41 जिंदगियां बचाने के लिए 42 मीटर तक एक हॉरिजेंटल पाइप डाला गया है. ड्रिलिंग का काम 67 फीसदी पूरा हो चुका है. सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को अब पका हुआ खाना मिलने लगता है.

Advertisement
X
गुरपतवंत सिंह पन्नू
गुरपतवंत सिंह पन्नू

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए. पुलिस ने कहा कि भयंकर फायरिंग की जा रही थी, क्योंकि घटनास्थल पर दो आतंकवादी फंसे हुए थे. वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. 41 जिंदगियां बचाने के लिए 42 मीटर तक एक हॉरिजेंटल पाइप डाला गया है. ड्रिलिंग का काम 67 फीसदी पूरा हो चुका है. सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को अब पका हुआ खाना मिलने लगता है. जानिए, 22 नवंबर की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1) जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, सेना के 2 कैप्टन समेत चार शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए. पुलिस ने कहा कि भयंकर फायरिंग की जा रही थी, क्योंकि घटनास्थल पर दो आतंकवादी फंसे हुए थे.

2) बस कुछ घंटे और... ड्रिलिंग का 67 फीसदी काम पूरा, 42 मीटर तक डाला पाइप... उत्तरकाशी में टनल में फंसी 41 जिंदगियों के लिए राहत भरी खबर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. 41 जिंदगियां बचाने के लिए 42 मीटर तक एक हॉरिजेंटल पाइप डाला गया है. ड्रिलिंग का काम 67 फीसदी पूरा हो चुका है. सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को अब पका हुआ खाना मिलने लगता है.

Advertisement

3) अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश नाकाम करने का दावा

ब्रिटेन के एक अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रची गई थी, जिसे नाकाम कर दिया गया था. दावा ये भी है कि इस मामले को अमेरिका ने भारत सरकार के समक्ष उठाया था.

4) IT Department ने पकड़ी 10,000 करोड़ रुपये की टैक्‍स चोरी, 45 कंपनियों को भेजा नोटिस... अन्‍य की हो रही जांच

Income Tax Department ने ऑनलाइन रिटेल कंपनियों के द्वारा की गई 10 हजार करोड़ रुपये की टैक्‍स चोरी का खुलासा किया है, जिसे लेकर आईटी डिपॉर्टमेंट ने 45 ब्रांडों को टैक्‍स नोटिस भेजा है और अन्‍य कंपनियों की जांच की जा रही है.

5) 'दुनिया में कहीं भी नागरिकों की मौत निंदनीय', G20 वर्चुअल समिट के समापन में इजरायल-हमास जंग पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जी20 वर्चुअल समिट के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने ग्लोबल साउथ की आवाज को एक बार फिर बुलंद किया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, इजरायल-हमास युद्ध समेत कई मुद्दों पर जी-20 के सभी सदस्य देशों का ध्यान केंद्रित किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement