scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 सितंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 सितंबर, 2024 की खबरें और समाचार: श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती रुझानों में लेफ्ट विचारधारा के समर्थक अनुरा कुमारा दिसानायके ने मजबूत बढ़त बना ली है. क्वाड देशों के सदस्य UNSC में विस्तार को तैयार हो गए हैं. बांग्लादेश ने भारत को हिल्सा मछली के निर्यात को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती रुझानों में लेफ्ट विचारधारा के कट्टर समर्थक अनुरा कुमारा दिसानायके ने मजबूत बढ़त बना ली है. अब तक गिने गए 10 लाख वोटों में से लगभग 53% मत दिसानायके को प्राप्त हुए हैं. क्वाड देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार के प्रति अपना समर्थन जताया है. बांग्लादेश ने अंतरिम सरकार ने शनिवार को आगामी दुर्गा पूजा उत्सव के लिए 3,000 टन हिल्सा मछली के निर्यात को मंजूरी दे दी है. भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और जीत की तरफ अग्रसर है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

आर्थिक तबाही से जूझ रहे श्रीलंका ने राष्ट्रपति चुनाव में जताया वामपंथ पर भरोसा, लेफ्ट कैंडिडेट अनुरा कुमारा दिसानायके को बंपर लीड 
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक समाने आए नतीजों के बाद मार्क्सवादी-झुकाव वाले नेता, अनुरा कुमारा दिसानायके राष्ट्रपति बनने की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. श्रीलंका के चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक गिने गए 10 लाख वोटों में से लगभग 53% मत दिसानायके को प्राप्त हुए हैं. दिसानायके ने नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी मार्क्सवादी-झुकाव वाली जनता विमुक्ति पेरेमुना (JVP) पार्टी शामिल है.

UNSC में विस्तार को तैयार हुए QUAD नेशन, स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का भी समर्थन
क्वाड देशों ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को आयोजित नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार के प्रति अपना समर्थन जताया. इस दौरान स्थायी और अस्थायी सदस्यों की श्रेणियों में विस्तार की जरूरत पर भी जोर दिया गया. भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका ने 'विलमिंगटन घोषणा' में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अधिक प्रतिनिधिक, समावेशी, पारदर्शी, कुशल, प्रभावी, लोकतांत्रिक और जवाबदेह बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया. 

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई ने दुबई में बैठे 'कॉल सेंटर माफिया' से रंगदारी के लिए साउथ दिल्ली में करवाया था मर्डर? 
दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में नादिर शाह नाम के युवक की हत्या के मामले में कुछ नई बातें सामने आ रही हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दुबई में बैठे कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI भी कुणाल छाबड़ा के खिलाफ जांच कर रही है. नादिर शाह की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है.

दुर्गा पूजा से पहले बांग्लादेश का बड़ा फैसला, हिल्सा निर्यात पर हटाया बैन, भारत को भेजेगा 3000 टन मछली
बांग्लादेश सरकार ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा उत्सव से पहले अहम कदम उठाया है. देश की अंतरिम युनूस सरकार ने भारत की मांग को पूरा करने के लिए भारत को 3,000 टन हिल्सा मछली के निर्यात को मंजूरी दे दी है.दरअसल शेख हसीना के जाने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले हिल्सा मछली के निर्यात पर रोक लगा दी थी. हालांकि, इस फैसले पर वह ज्यादा दिन तक टिके नहीं रह सके और प्रतिबंध को हटाते हुए उन्होंने हिल्सा मछली के निर्यात को मंजूरी दी है.

Advertisement

 एवरेस्ट पर चढ़ाई जैसा होगा बांग्लादेश के लिए आज चेन्नई में रनचेज, केवल एक बार दूसरी पारी में हुआ 400 पार स्कोर
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट में टीम इंड‍िया ड्राइविंग सीट पर सवार है. बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रनों की जरूरत है, वहीं भारत को महज 6 विकेट की दरकार है. भारत ने बांग्लादेश को पहला टेस्ट जीतने के लिए भारी भरकम टारगेट दिया है. टारगेट है 515 रनों का.क्रिकेट के इत‍िहास में सबसे सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड (Highest Target chased in Test) वेस्टइंडीज के नाम है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सेंट जॉन्स में साल 2003 में पूरा किया था. यह टारगेट था 418 रन का

Live TV

Advertisement
Advertisement