खबरों के नजरिए से गुरुवार का दिन खास है.आज की बड़ी खबर की बात करें तो कोराना का नया वैरिएंट (new variant of coroana) तेजी से फैलता जा रहा है. बुधवार रात तक देशभर में ओमिक्रॉन के 238 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना की पिछली लहर में यूके में अधिकतम केस 68000 पहुंचे थे. लेकिन इस बार कोरोना आए दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अगर यही हाल रहा तो कोरोना का क्या स्वरूप होगा, ये कहना मुश्किल है. भारतीय रेलवे ने आज यानी 23 दिसंबर 2021 को 335 ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिसमें 283 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि 52 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. पढ़िए गुरुवार की टॉप पांच ख़बरें...
1. Omicron: हरियाणा, उत्तराखंड तक पहुंचा नया वैरिएंट, देश में अबतक 238 मामले
कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है. देश में कोरोना के अब तक 238 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र में 65, दिल्ली में 57, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 22, कर्नाटक में 19 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनके अलावा हरियाणा और उत्तराखंड में पहला मामला सामने आया है. वहीं बुधवार को एक दिन में गुजरात में 9 मामले सामने आए. गुजरात में अब तक ओमिक्रॉन के 23 मामले मिल चुके हैं.
कोरोना दुनिया के अलग-अलग देशों में एक बार फिर से कहर बरपा रहा है. यूके में एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यूके के अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के 106,122 संक्रमण के नए मामले सामने आए. ये एक दिन में कोरोना का अब तक का सबसे अधिकतम आंकड़ा है. कोरोना की पिछली लहर में यूके में एक दिन में अधिकतम केस एक दिन में 68 हजार था. पिछले 28 दिन में यहां 140 लोगों की मौत हो चुकी है.
3. Indian Railway: रेलवे ने आज रद्द कीं 335 ट्रेनें, 30 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, देखें लेटेस्ट लिस्ट
भारतीय रेलवे ने गुरुवार को 335 ट्रेनों को कैंसिल किया है जिसमें 283 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि 52 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के मुताबिक, 30 ट्रेनों के रूट में बदलाव यानी डायवर्ट (Diverted Trains) किया है. इसके अलावा रेलवे ने 4 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया है.
4. Weather Today: दिल्ली में शीतलहर से आज से मिलेगी थोड़ी राहत, जानिए- आपके शहर में कितना रहेगा तापमान
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लेह-लद्दाख आदि में पारा माइनस में भी पहुंच गया है. हालांकि, इन सबके बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों की तुलना में कुछ राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मिनिमम टेम्प्रेचर 6 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मिनिमम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
5. Ajaz Patel : गजब...एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज को NZ टीम में नहीं मिली जगह
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने नए साल से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में मुंबई टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास बनाने वाले एजाज पटेल को जगह नहीं मिली है. टीम के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड में कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए एजाज पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है.