scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 दिसंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 दिसंबर, 2024 की खबरें और समाचार: पंजाब के गुरुदासपुर में यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें दो एक-47 भी शामिल हैं.

Advertisement
X
ताजा ख़बर
ताजा ख़बर

पंजाब (Punjab) के गुरुदासपुर में यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें दो एक-47 भी शामिल हैं. वहीं, हिंदी कवि कुमार विश्वास के एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उन पर निशाना साधा है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी एनकाउंटर में ढेर, दो AK-47 बरामद, पंजाब-UP पुलिस के साथ पीलीभीत में मुठभेड़

पंजाब के गुरुदासपुर में यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें दो एक-47 भी शामिल हैं.

2- 'घर का नाम रामायण हो, श्रीलक्ष्मी कोई और ले जाए...', कुमार विश्वास के बयान पर सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- सस्ती तालियां तो मिलीं लेकिन...

हिंदी कवि कुमार विश्वास के एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उन पर निशाना साधा है. दरअसल, कुमार विश्वास ने कहा था कि अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.

Advertisement

3- Stock Market: गिरावट से उबरा शेयर बाजार... रिलायंस से एचडीएफसी तक में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 600 अंक उछला

शेयर बाजार में बीते सप्ताह बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए.

4- हिंदू समाज पर मोहन भागवत के बयान पर क्या बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य और अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती?

RSS चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने भागवत के बयान पर असहमति जताई है. हाल ही में मोहन भागवत ने नए मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उभरने पर चिंता जाहिर की थी.

5- सीरिया की प्रिंसेज डायना से लेकर नरक की फर्स्ट लेडी तक... कौन हैं अस्मा? जो लेने जा रही बशर अल-असद से तलाक

सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी अस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया दोनों देशों की नागरिकता है. अस्मा का जन्म और लालन-पालन दोनों लंदन में हुआ. उनके माता-पिता सीरियाई मूल के हैं. 

 
Live TV

Advertisement
Advertisement