पंजाब (Punjab) के गुरुदासपुर में यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें दो एक-47 भी शामिल हैं. वहीं, हिंदी कवि कुमार विश्वास के एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उन पर निशाना साधा है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
पंजाब के गुरुदासपुर में यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें दो एक-47 भी शामिल हैं.
हिंदी कवि कुमार विश्वास के एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उन पर निशाना साधा है. दरअसल, कुमार विश्वास ने कहा था कि अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.
शेयर बाजार में बीते सप्ताह बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए.
RSS चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने भागवत के बयान पर असहमति जताई है. हाल ही में मोहन भागवत ने नए मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उभरने पर चिंता जाहिर की थी.
सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी अस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया दोनों देशों की नागरिकता है. अस्मा का जन्म और लालन-पालन दोनों लंदन में हुआ. उनके माता-पिता सीरियाई मूल के हैं.