प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी को कई परियोजनाओं की सौगात दी है. शिवसेना के सीनियर लीडर मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक तरफ दिल्ली में सर्दी एकदम कम हो गई है तो वहीं कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी हो रही है. तेलंगाना में बीआरएस विधायक लास्य नंदिता की सड़क हादसे में मौत हो गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से रांची में खेला जाएगा. पढ़ें आज की अहम खबरें-
आज काशी में PM मोदी, BHU के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, रविदास मंदिर जाएंगे, वाराणसी को देंगे ₹14000 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं. वह आज वाराणसी में 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह संसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट देंगे. इसके बाद सीरगोवर्धन में संत रविदास मंदिर जाएंगे, जहां वह संत रविदास की पूजा-अर्चना करेंगे और लंगर (सामुदायिक भोज) में प्रसाद ग्रहण करेंगे.
डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, BRS की महिला विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत
सिकंदराबाद कैंट से बीआरएस विधायक लास्य नंदिता का सड़क हादसे में निधन हो गया. विधायक अपनी कार से यात्रा कर रहीं थीं. संगारेड्डी के अमीनपुर मंडल इलाके में सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड (ORR) पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.इस सड़क हादसे में विधायक लास्य नंदिता को गंभीर चोटें लगीं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस दुर्घटना में उनका कार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र के पूर्व CM और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी (Manohar Joshi) का निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद भर्ती कराया गया था. 21 फरवरी को 86 साल के मनोहर जोशी की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें लेकर तुरंत हिंदुजा अस्पताल में पहुंचे. आईसीयू में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए थी. शुक्रवार तड़के 3.02 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
दिल्ली-NCR में गर्मी ने दी दस्तक, उधर हिमाचल में इस जगह माइनस 14 डिग्री हो गया तापमान
देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मानो गर्मी ने दस्तक दे दी है. यहां के तापमान में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि हल्के बादल से सुबह और शाम के वक्त मौसम में थोड़ी नरमी है. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच तापमान तेजी से गिर रहा है. कश्मीर में बर्फीले तूफान आ रहे हैं और हिमाचल प्रदेश में तापमान माइनस 14 तक गिर गया.
Ind Playing 11 Vs Eng 4th Test: रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होगा बड़ा बदलाव, आकाश दीप का डेब्यू पक्का!
भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला आज (23 फरवरी) से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश रांची टेस्ट मैच को जीत कर टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त लेने पर होगी. हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. वहीं भारत को वाइजैग (विशाखापत्तनम) और राजकोट टेस्ट मैच में विजय प्राप्त हुई थी.