नागपुर में हुई हिंसा के बाद सभी प्रभावित इलाकों में लगा कर्फ्यू अब पूरी तरह हटा लिया गया है. पुलिस ने इस हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए 105 लोगों को गिरफ्तार किया है. संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली के तुगलक रोड पर जस्टिस वर्मा के आवास के बाहर अधजले नोट मिले हैं, जिसके बाद जांच शुरू हो गई है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...
नागपुर में हिंसा के बाद शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसे अब पूरी तरह हटा लिया गया है. इस दौरान हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी, और पुलिस ने 105 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने चेतावनी दी है कि अपराधियों से नुकसान की राशि वसूल की जाएगी और विफल रहने पर उनकी संपत्तियां बेची जाएगी.
संभल हिंसा में जामा मस्जिद कमेटी का सदर एडवोकेट जफर अली गिरफ्तार, भीड़ को भड़काने के मिले सबूत
पुलिस के मुताबिक जफर अली को सबसे पहले सर्वे की जानकारी दी गई थी. 19 नवंबर को भी सर्वे होगा, इसकी जानकारी जफर अली को दी गई थी और उसके बाद भीड़ जुटी और थोड़ी देर बाद ही सर्वे की प्रक्रिया शुरू हुई. 24 नवंबर को भी सर्वे होगा, इसकी भी जानकारी सबसे पहले जफर अली को ही थी.
अब जस्टिस वर्मा के आवास के बाहर मिले अधजले नोट... तुगलक रोड पर सुबह सफाई करने पहुंची थी NDMC की टीम
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने 'कैश एट होम' केस में दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जले नोटों की तस्वीरें और पूरे मामले को सार्वजनिक किया है. रविवार को जस्टिस वर्मा के आवास के बाहर मलबे में 500 रुपए के जले नोट के अवशेष मिले हैं.
गुजराती बाप-बेटी की US में हत्या, दुकान बंद होने के कारण नहीं मिली शराब तो सिरफिरे ने मारी गोली
एकोमैक काउंटी शेरिफ ऑफिस के अधिकारी डब्ल्यू टॉड वेसेल्स के अनुसार, वर्जीनिया के शॉपिंग सेंटर में हुई गोलीबारी के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान ओनानकॉक निवासी 44 वर्षीय जॉर्ज फ्रेजियर डेवोन व्हार्टन के रूप में हुई है और उसे वर्तमान में बिना बांड के एकोमैक जेल में रखा गया है.
'इमरान खान जेल से बाहर आ सकते हैं अगर वो...', पूर्व पाक PM की रिहाई पर क्या बोले शहबाज के एडवाइजर
राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि अगर पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान 9 मई 2023 की घटनाओं के लिए पूरी ईमानदारी से माफी मांगते हैं, तो उनकी रिहाई संभव हो सकती है. इस दिन इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया था.