scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पर पर अपना दावा ठोका है. सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों को पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है.

Advertisement
X
एकनाथ शिंदे ने सीएम पद पर फिर से दावा ठोका है (फाइल फोटो)
एकनाथ शिंदे ने सीएम पद पर फिर से दावा ठोका है (फाइल फोटो)

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पर पर अपना दावा ठोका है. सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों को पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है. राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस सिर्फ दौसा में जीत हासिल कर सकी है. बिगड़ गया बिहार में प्रशांत किशोर की 'जनसुराज' का डेब्यू, उपचुनाव में नहीं खुला खाता.

Advertisement

मुख्यमंत्री पद की खींचतान शुरू! एकनाथ शिंदे ने ठोका दावा, लाडकी बहिण योजना को बताया अपना 'ब्रेन चाइल्ड'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजति पवार की एनसीपी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पर पर अपना दावा ठोका हैं. उनका दावा लोकसभा के बाद मुख्यमंत्री के रूप में दिए गए नेतृत्व और जनादेश को पलटने पर आधारित है.

'मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा', जीत के बाद बोले हेमंत, पत्नी कल्पना को बताया 'वन-मैन आर्मी'

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूसरी बार वापसी हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा की 81 सीटों में से 57 पर आगे चल रहा है. शनिवार दोपहर जीत सुनिश्चित होने के बाद एक अखबार से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया. हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे.'

Advertisement

UP में 7-2 के स्कोर पर CM योगी का पहला बयान, दोहराया 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में एनडीए 9 में से 7 सीटों पर आगे चल रही है. इन नतीजों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. सीएम योगी ने इसे पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है. उन्होंने कहा,'उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है.'

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, 7 में से 5 सीटों पर खिला कमल

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. कांग्रेस अपनी पांच सीटों में से सिर्फ दौसा में जीत हासिल कर सकी है. यहां 2300 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के बाद, बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा ने रिकाउंटिंग की मांग की, जिसे कलेक्टर ने मान लिया है. जबकि बीजेपी पांच सीटें जीतने में सफल रही. उसे एकमात्र सलुंबर सीट पर कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा. यहां बीजेपी की शांता मीणा ने भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा को 1285 वोटों से हराया.

बिगड़ गया बिहार में प्रशांत किशोर की 'जनसुराज' का डेब्यू, उपचुनाव में ऐसा हुआ हाल

Advertisement

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए जिसके आज नतीजे आ गए हैं. इन चारों सीटों में रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज की सीट शामिल है. चारों सीटों पर एनडीए ने अपना कब्जा जमा लिया है. 2 सीटों पर बीजेपी तो एक सीट पर जेडीयू और एक सीट पर जीतनराम मांझी की हम पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है. वहीं तेजस्वी यादव की आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन चारों खाने चित हो गया है. इस उपचुनाव की खास बात थी कि पहली बार रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी चुनावी मैदान में थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement