2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने की योजना बनाकर सियासी खलबली मचा दी है. बसपा ने प्रयागराज से सईद अहमद को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. पहले बसपा ने इस सीट से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लड़ाने का फैसला किया था. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
KCR, स्टालिन के बाद अब नीतीश विपक्ष को एकजुट करने में जुटे, आज ममता और अखिलेश से करेंगे मुलाकात
2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद जारी है. कभी एनसीपी चीफ शरद पवार, कभी तेलंगाना के सीएम और BRS प्रमुख केसीआर तो कभी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन इसके लिए मशक्कत करते हुए नजर आते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसी राह पर आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक ही दिन सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी से मुलाकात करने की योजना बनाकर सियासी खलबली मचा दी है.
'शाइस्ता बसपा में, उनपर कोई एक्शन नहीं हुआ...', अतीक की पत्नी के समर्थन में आए BSP विधायक
बसपा ने प्रयागराज से सईद अहमद को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. पहले बसपा ने इस सीट से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लड़ाने का फैसला किया था. हालांकि, उमेश पाल मर्डर केस में नाम जुड़ने के बाद बसपा ने शाइस्ता की जगह सईद अहमद को टिकट देने का फैसला किया. हालांकि, BSP विधायक उमाशंकर सिंह ने शाइस्ता का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार या पुलिस अभी तक शाइस्ता के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है.
अमृतपाल दोहराना चाहता था अजनाला कांड? पत्नी पर एक्शन देखकर पड़ा कमजोर! गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी
खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल और पंजाब पुलिस के बीच चल रही आंख-मिचौली आखिरकार खत्म हुई. उसे पकड़ लिया गया. अमृतपाल की गिरफ्तारी से पंजाब में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए अमृतपाल को सीधे असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया. यहां स्पेशल सेल के अंदर उसे रखा गया है.
सूडान में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. देश गृहयुद्ध की चपेट में हैं. सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच हो रही हिंसक झड़पों का शिकार यहां की आम जनता हो रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि हिंसा में 413 लोगों की मौत हो चुकी है. WHO ने कहा कि इसकी कीमत बच्चों को भी चुकानी पड़ रही है. हिंसा में 9 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. WHO की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सूडान में सरकार के आंकड़ों के मुताबिक संघर्ष में 413 लोगों की मौत हुई है और 3,551 लोग घायल हुए हैं. वहीं सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इंडियन एयरफोर्स के दो C-130J विमान इस समय जेद्दाह (सउदी अरब) में स्टैंडबाय पर हैं. इसके अलावा INS सुमेधा भी सूडान के बंदरगाह पहुंच गया है.
New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई तीव्रता
न्यूजीलैंड में आज सुबह जोरदार भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. भारतीय समय के मुताबिक, आज सुबह छह बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह पर आया था. NCS के मुताबिक, इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी का कोई खतरा नहीं है. सिविल डिफेंस ने कहा, "मौजूदा जानकारी के आधार पर, प्रारंभिक आकलन यह है कि भूकंप से सुनामी आने की संभावना नहीं है जो न्यूजीलैंड के लिए खतरा पैदा करेगी.