खेल मंत्रालय ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए नव निर्वाचित कुश्ती संघ को भंग कर दिया. बता दें कि बीते गुरुवार 21 दिसंबर को WFI का चुनाव संपन्न होने के बाद से लगातार विवाद जारी था. पूरी दुनिया जब क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में डूब रही होगी, तब देवभूमि उत्तराखंड में पहली बार ऐतिहासिक शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी. आमतौर पर चारधाम यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड में गर्मियों में होती है.पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'सरकार से कोई लड़ाई नहीं, मुझे केवल एथलीट्स की चिंता...', कुश्ती संघ भंग होने पर बोलीं साक्षी मलिक
खेल मंत्रालय ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए नव निर्वाचित कुश्ती संघ को भंग कर दिया. बता दें कि बीते गुरुवार 21 दिसंबर को WFI का चुनाव संपन्न होने के बाद से लगातार विवाद जारी था. साक्षी मलिक ने संघ के इस चुनाव पर दुख जाहिर करते हुए प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अपने जूते निकालकर मेज पर रख दिए थे और कुश्ती त्यागने का फैसला ले लिया था.
'निखिल गुप्ता का US प्रत्यर्पण नहीं रोक सकते...', पन्नू की हत्या की साजिश वाले मामले में बोले कानूनी सलाहकार
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. निखिल गुप्ता के कानूनी सलाहकार पेट्र स्लेपिका ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि निखिल गुप्ता वो शख्स नहीं है, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब पैसे का आदान-प्रदान हुआ था तब निखिल अमेरिका में नहीं थे.
उत्तराखंड में पहली बार होगी शीतकालीन चारधाम यात्रा, 27 दिसंबर से शंकराचार्य करेंगे शुरुआत
पूरी दुनिया जब क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में डूब रही होगी, तब देवभूमि उत्तराखंड में पहली बार ऐतिहासिक शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी. आमतौर पर चारधाम यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड में गर्मियों में होती है, लेकिन पहली बार शीतकालीन यात्रा पोस्ट मास में शुरू होने वाली है. यात्रा की शुरुआत जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे. शंकराचार्य के प्रतिनिधियों ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. सीएम धामी ने चारधाम यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 7 दिन की शीतकालीन तीर्थ यात्रा की शुरुआत आगामी 27 दिसंबर से होगी. जबकि इसका समापन 2 जनवरी को हरिद्वार में होगा.
'मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर...', I.N.D.I.A. में सीट शेयरिंग से पहले कांग्रेस का दावा
बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस पार्टी परिवर्तन रैली की. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह काफी दिखा. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह पर फूल वर्षा कर और पटाखे फोड़कर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं की भीड़ और उत्साह देख प्रदेश अध्यक्ष काफी उत्साहित दिखे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की जीत का दावा किया.
नए साल के आगाज के समय दिल्ली समेत देश के उत्तर पश्चिम इलाकों के मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर से एक पश्चिमी विभोक्ष जब निचले स्तर की पूर्वी हवाओें के संपर्क में आएगा तो इसका प्रभाव पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में देखने को मिलेगा. इसके कारण 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 के दौरान मध्य भारत समेत उत्तर पश्चिम इलाकों में बारिश हो सकती है.