आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: हिंद महासागर में लाइबेरिया के झंडे वाले टैंकर पर हमला हुआ है. यह जहाज भारत आ रहा था. पेंटागन ने दावा किया है कि यह हमला ईरान ने किया है. बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि ब्राह्मण श्राप देता है तो कुल का नाश हो जाता है. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी की तारीफ की है. डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने हिंदी भाषियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से तमिलनाडु आने वाले हिंदी भाषी निर्माण कार्य करते हैं या सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं
1- भारत आ रहे जहाज पर ईरान से हुआ था ड्रोन अटैक, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन का बड़ा दावा
भारतीय तट के पास हिंद महासागर में लाइबेरिया के झंडे वाले टैंकर (जहाज) पर ड्रोन से हमला किया गया है.अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि ईरान से लॉन्च किए ड्रोन से शनिवार तड़के हिंद महासागर में एक रासायनिक टैंकर को निशाना बनाया गया. हमले के बाद जहाज में आग लग गई, हालांकि समय रहते आग को बुझा दिया गया. यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मंगलौर आ रहा था.
2- 'ब्राह्मण श्राप देता है तो कुल का नाश...', बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे का बयान
बिहार में जातियों को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच अब राज्य के पूर्व डीजीपी के बयान पर बवाल मच गया है. आईपीएस की नौकरी छोड़ने के बाद धार्मिक प्रवचन देने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी की तारीफ की है. शनिवार को पुणे जिले के बारामती में एक नए प्रौद्योगिकी केंद्र के निर्माण में वित्तीय मदद के लिए उद्योगपति को धन्यवाद दिया है. पवार बारामती में विद्या प्रतिष्ठान के इंजीनियरिंग विभाग में रोबोटिक लैब के उद्घाटन के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे.
डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने हिंदी भाषियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से तमिलनाडु आने वाले हिंदी भाषी निर्माण कार्य करते हैं या सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं. द्रमुक सांसद की इस विवादित टिप्पणी का एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस क्लिप को शेयर करते हुए इंडिया ब्लॉक में शामिल यूपी और बिहार की पार्टियों की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है.
5- डेढ़ साल की बच्ची से रेप मामले में दोषी को आजीवन कारावास, 5 साल बाद आया फैसला
उत्तर प्रदेश की लखनऊ स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने डेढ़ साल की बच्ची से रेप के मामले में दोषी को 5 साल बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 50000 का जुर्माना भी लगाया है, जो पीड़िता को दी जाएगी.