आज की ताजा खबर (Aaj ki Taja khabar) की बात करें तो अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कैबिनेट में शामिल करने के लिए पाकिस्तान के पीएम ने सिफारिश की थी. पंजाब में भारतीय जनता पार्टी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.पढ़ें शाम की बड़ी खबरें...
UP Election: सपा ने आजम खान-नाहिद हसन को दिया टिकट, देखें 159 प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. सपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 159 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. सपा की इस लिस्ट में अखिलेश याव का नाम सबसे ऊपर है. अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा पहले ही हो गई थी. सपा की नई लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को कैबिनेट में शामिल करने की सिफारिश पाकिस्तान के पीएम ने की थी. सोमवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, प्रदेश में जब उनकी सरकार बनी तो नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रालय में रखने के लिए पाकिस्तान के पीएम का मैसेज आया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पीएम ने उनसे कहा था कि सिद्धू उनका अच्छा दोस्त है. उसे सरकार में रख सकते हो तो रख लो. काम नहीं करेगा तो निकाल देना.
पंजाब में बीजेपी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेप नड्डा ने कहा कि पंजाब में एनडीए गठबंधन जो हुआ है उसमें बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंसा शामिल हैं. हम सब मिलकर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी 65 सीटों पर, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और 15 सीटों पर संयुक्त अकाली दल-ढिंसा चुनाव लड़ेगी.
Omicron: भारत में इस तारीख तक आएगा कोरोना की लहर का पीक, IIT स्टडी में एक और राहत भरी खबर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के किए एक अध्ययन में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की दर बताने वाली 'आर-वैल्यू' 14 जनवरी से 21 जनवरी के बीच और कम होकर 1.57 रह गई है. देश में संक्रमण की तीसरी लहर के आगामी पखवाड़े में चरम पर पहुंचने की संभावना है. आईआईटी मद्रास के विश्लेषण के अनुसार, 14 जनवरी से 21 जनवरी के बीच आर-वैल्यू 1.57 दर्ज की गई, जो सात से 13 जनवरी के बीच 2.2, एक से छह जनवरी के बीच चार और 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच 2.9 थी.
बजट से पहले शेयर मार्केट में हाहाकार, 550 अंक से ज्यादा गिरा निफ्टी, सेंसेक्स 1900 अंक टूटा
पिछले हफ्ते में जबरदस्त बिकवाली देखने के बाद इस हफ्ते भी घरेलू शेयर बाजार गिरावट देख रहे हैं. बाजार बंद होने के पहले आखिरी घंटे में सेंसेक्स लगभग 2,000 अंक तक गिर गया. दोपहर सवा 2 के आसपास तक इसमें 1,977 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही थी.