बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी. 24 जनवरी की शाम ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. वहीं शाम छह बजे किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम होगा. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन रूस अब वाशिंगटन से इस संबंध में पुष्टि का इंतजार कर रहा है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी. 24 जनवरी की शाम ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. वहीं शाम छह बजे किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम होगा. ममता ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज, जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरी के साथ मुलाकात भी की. इस मुलाकात की फोटोज भी सामने आई हैं.
ट्रंप से बातचीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफर पर रूस का आया बयान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन रूस अब वाशिंगटन से इस संबंध में पुष्टि का इंतजार कर रहा है. ये जानकारी क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दी. डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि वह पुतिन से जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं, ताकि यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त किया जा सके. उन्होंने परमाणु हथियारों में कटौती पर भी काम करने की इच्छा जताई. बता दें कि रूस और यूक्रेन का युद्ध 24 फरवरी 2022 को शुरू हुआ था और जल्द ही इस युद्ध को तीन साल हो जाएंगे.
आज से देशभर में Amul ने घटा दिए 1 लीटर दूध के दाम, इतना हुआ सस्ता, जानें नए रेट्स
काफी समय से दूध की कीमत (Amul Milk Price Reduce) में इजाफा हो रहा था, लेकिन अब दूध के दाम में कटौती की गई है. अमूल ने देशभर में दूध के दाम घटा दिया है. यह आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. अमूल ने अमूल गोल्ड (Amul Gold Price), अमूल ताजा (Amul Taza) और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है.
'FIR किया तो हमने सरेंडर कर दिया, अब जेल जा रहे हैं...', पुलिस वैन में बैठते हुए बोले अनंत सिंह
बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. मोकामा गैंगवार और फायरिंग मामले को लेकर अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्होंने आज (24 जनवरी) पटना के बाढ़ में अदालत के सामने सरेंडर कर दिया. इस मामले में उनके प्रतिद्वंद्वी और गैंगस्टर सोनू ने आज सुबह ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.
'कश्मीर आकर लोगों से बात करें...', वक्फ संशोधन बिल को लेकर JPC से मिले हुर्रियत नेता मीरवाइज
कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय पैनल के समक्ष पेश होकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं. सूत्रों के मुताबिक समिति के समक्ष अपनी बात रखते हुए हुर्रियत नेता मीरवाइज ने कहा कि जेपीसी को कश्मीर भी आकर लोगों से बात करनी चाहिए थी. उन्होंने समिति के सामने इससे भारतीय संविधान के कई अनुच्छेदों के उल्लंघन का भी हवाला भी दिया.