scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास रचते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों को समर्थन बताया जा रहा है. वहीं समर्थन के मामले में पेनी मोरडॉन्ट काफी पीछे रह गईं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.

Advertisement
X
Rishi Sunak (File Photo)
Rishi Sunak (File Photo)

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास रचते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री होंगे. ऋषि सुनक ने पेनी मोरडॉन्ट को मात देते हुए जीत हासिल की है. दिवाली के मौके पर मुंबई के शिवाजी नगर में पटाखा फोड़ने से हुए विवाद पर 3 नाबालिगों ने 21 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया. वहीं केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों को प्रदूषण से जंग की याद दिलाई और बॉलीवुड सेलेब्स ने दिवाली पर तस्वीरें साझा कीं. जानिए, सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

UK में बना इतिहास, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक, 28 अक्टूबर को शपथ

भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास रचते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री होंगे. ऋषि सुनक ने पेनी मोरडॉन्ट को मात देते हुए जीत हासिल की है. ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिल रहा था, जबकि पेनी मोरडॉन्ट समर्थन में काफी पीछे रह गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. सूत्रों की मानें तो ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं.

मुंबई: पटाखा फोड़ने पर विवाद, 3 नाबालिगों ने 21 साल के युवक को चाकुओं से गोदा

दिवाली के मौके पर मुंबई के शिवाजी नगर में पटाखे फोड़ने पर विवाद इतना बढ़ गया कि 3 नाबालिगों ने 21 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया. शिवाजी पुलिस थाने के पास 3 नाबालिग लड़कों ने लात-घूंसे और चाकू मारकर हत्या कर दी, मृतक का नाम सुनील शंकर नायडू है. मामला सोमवार दोपहर करीब 2 बजे बिल्डिंग नंबर 15 B, नटवर पारेख कंपाउंड का है, जहां पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ.

Advertisement

'दिल्ली को सबसे स्वच्छ शहर बनना है', केजरीवाल ने दिवाली पर याद दिलाया लक्ष्य

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली की सुबह एक ट्वीट कर कहा कि एशिया में 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली का नाम नहीं है. इसके साथ केजरीवाल ने 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट साझा की. इसके बाद केजरीवाल ने एक बार फिर ट्वीट कर दिल्लीवासियों को प्रदूषण से जंग की याद दिलाई.

भारत को ट्रोल कर रहा था पाकिस्तानी फैन, गूगल CEO सुंदर पिचाई ने बोलती बंद कर दी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर सुपर-12 स्टेज में अपने मिशन की कमाल की शुरुआत की है. मेलबर्न में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने कमाल कर दिया. मैच के बाद कई गजब के रिएक्शन आए और हर किसी ने पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया. खास बात ये है कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारत-पाकिस्तान मैच पर एक पाकिस्तानी फैन के मज़े ले लिए.

किसी ने की पूजा-किसी ने बांटी मिठाई, देखें बॉलीवुड सितारों की दिवाली

दीयों की रोशनी से पूरा देश जगमगा रहा है. खुशियों के साथ देशभर के लोग दिवाली का जश्न मना रहे हैं. बॉलीवुड गलियारों में भी दिवाली की धूम है. कहीं पटाखों की धमक है, तो कहीं मिठाइयों की खुशबू है. दिवाली के इस पर्व को बॉलीवुड सेलेब्स भी खास अंदाज में मना रहे हैं और अपने तमाम फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement