दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि सीएम केजरीवाल के घर ले पास एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया है. उनका घर नो फ्लाई जोन में आता है. फिलहाल पुलिस अब ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है. वहीं, डेमोक्रेट जो बाइडेन 2024 राष्ट्रपति चुनाव दोबारा लड़ेंगे. उनहोंने मंगलवार को अपना चुनावी कैंपेन शुरू करते हुए लोकतंत्र बचाने के लिए उन्हें दोबारा राष्ट्रपति चुनने का आह्वान किया. उन्होंने तीन मिनट का एक प्रमोशनल वीडियो जारी कर अपनी दावेदारी का ऐलान किया. जानिए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1) अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक! AAP का दावा- CM के घर के पास उड़ता दिखा ड्रोन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि सीएम केजरीवाल के घर ले पास एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया है. उनका घर नो फ्लाई जोन में आता है. फिलहाल पुलिस अब ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है.
2) शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीआई की चार्जशीट में पहली बार आया नाम
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. शराब घोटाला से जुड़े एक मामले में ईडी की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई है. यह मामला सिसोदिया को जमानत न देने का है. इस मामले में कोर्ट 26 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी. वहीं अब इसी मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम शामिल कर लिया है.
3) लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक तनाव... ऐसे समय में भारत क्यों आ रहे चीन के रक्षा मंत्री?
चीन सरकार ने जारी बयान में बताया कि रक्षा मंत्री जनरल ली इस हफ्ते भारत के दौरे पर होंगे. इस दौरान वह एससीओ की रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. साथ में वह अपने समकक्ष राजनाथ सिंह से भी चर्चा कर सकते हैं. चीनी रक्षामंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, हाल ही में जब पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तनाव को लेकर दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की 18वें दौर की वार्ता हुई.
4) 'Jesus से मिलना है तो व्रत रखो', पादरी की वजह से भूख से तड़पकर मरे लोग, अब तक 60 शव मिले
अंधविश्वास की वजह से भूख से तड़पकर कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही शवों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा. इस मामले में पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार किया है.
5) 'अमेरिका की आत्मा बचाने के लिए फिर लड़ना होगा', बाइडेन ने फिर ठोकी 2024 राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी
डेमोक्रेट जो बाइडेन 2024 राष्ट्रपति चुनाव दोबारा लड़ेंगे. उनहोंने मंगलवार को अपना चुनावी कैंपेन शुरू करते हुए लोकतंत्र बचाने के लिए उन्हें दोबारा राष्ट्रपति चुनने का आह्वान किया. उन्होंने तीन मिनट का एक प्रमोशनल वीडियो जारी कर अपनी दावेदारी का ऐलान किया.