scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 अगस्त 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 अगस्त 2022 की खबरें और समाचार: हैदराबाद में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ 'सर तन से जुदा' नारे का समर्थन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दाहु कशफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में भूपेंद्र सिंह चौधरी को नया अध्यक्ष बनाया है. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

Advertisement
X
इनफ्लुएंसर सैयद अब्दाहु कशफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (फाइल फोटो)
इनफ्लुएंसर सैयद अब्दाहु कशफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (फाइल फोटो)

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. हैदराबाद में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ 'सर तन से जुदा' नारे का समर्थन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दाहु कशफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में भूपेंद्र सिंह चौधरी को नया अध्यक्ष बनाया है. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. उनकी कंडीशन स्टेबल है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लग सकता है. टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं. पढ़िए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

हैदराबाद: इनफ्लुएंसर कशफ गिरफ्तार, टी राजा के खिलाफ 'सर तन से जुदा' नारे का किया था सपोर्ट

हैदराबाद में इनफ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दाहु कशफ (Syed Abdahu Kashaf) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ 'सर तन से जुदा' नारे का समर्थन किया था. बता दें कि टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान 'सर तन से जुदा' के नारे लगे थे. इसमें कशफ भी मौजूद थे.

यूपी: विधायक का चुनाव हारे, फिर बने BJP के 'संकट मोचक'... नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कौन?

उत्तर प्रदेश बीजेपी की कमान जाट समुदाय से आने वाले भूपेंद्र सिंह चौधरी को सौंप दी गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी के सियासी समीकरण को साधने के लिए शीर्ष बीजेपी ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. चौधरी बीजेपी संगठन के मंजे हुए नेता माने जाते हैं और संघ के पृष्ठभूमि से आए हैं. जमीनी कार्यकर्ता के तौर पर चौधरी ने अपना सियासी सफर शुरू किया और अब बीजेपी प्रदेश संगठन का जिम्मा संभालेंगे.

Advertisement

Raju Srivastav की हेल्थ पर भाई ने दिया अपडेट, बोले- बहुत जल्द ठीक हो जायेंगे

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने अफवाहों पर यकीन ना करने की गुजारिश की है. इसके साथ ये भी कहा है कि वो जल्द ही ठीक हो जायेंगे. aajtak.in से बातचीत में स्टेंडअप कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव ने कहा- अभी तक की कंडीशन ये है कि राजू जी स्टेबल हैं. वो वेंटिलेटर पर हैं. जब तक डॉक्टर कुछ क्लेरिफाई नहीं करते. हम कुछ नहीं कह सकते. डॉक्टर उनकी देख रेख में लगे हुए हैं. 

हेमंत सोरेन की सदस्यता पर लटकी तलवार, CMO का बयान- नहीं मिला कोई पत्र

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लग सकता है. चुनाव आयोग ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर लाभ के पद पर होने के आरोपों पर अपनी सिफारिश राज्यपाल को भेजी है. इसमें EC ने हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की भी सिफारिश की है. उधर, झारखंड में हलचल तेज हो गई है. राज्यपाल रमेश बैस भी दिल्ली से रांची पहुंच गए हैं. हेमंत सोरेन सरकार के कुछ मंत्री और एडवोकेट जनरल भी सीएम आवास पर पहुंच गए हैं.

सोनाली फोगाट के शव पर नुकीली चीज से चोट के निशान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा, हत्या की FIR दर्ज

Advertisement

टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मंगलवार को मौत हो गई थी. शुरुआत में बताया गया कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ. लेकिन अब जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, उसमें दावा हुआ है कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. किसी नुकीली चीज के ये निशान बताए जा रहे हैं. अभी के लिए सोनाली के परिवार की शिकायत पर धारा 302 के तहत एक FIR दर्ज की गई है.

Advertisement
Advertisement