scorecardresearch
 
Advertisement

Breaking News in Hindi, 25 December 2021 के मुख्य खबर और समाचार: पीयूष जैन के पुश्तैनी घर पहुंचीं जांच की पांच टीमें

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 दिसंबर 2021, 11:30 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 25 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर 2021 यानी आज दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के कच्छ में गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व समारोह को संबोधित करेंगे.

पीयूष जैन पीयूष जैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर 2021 यानी आज दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के कच्छ में गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व समारोह को संबोधित करेंगे.बता दें कि हर साल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक, गुजरात की सिख संगत गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व मनाया जाता है. वहीं, उत्तराखंड बीजेपी में हलचल मची हुई है. चुनावी माहौल के बीच एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. अब एक विधायक के भी इस्तीफे का दावा किया जा रहा है. जानने के लिए बने रहें aajtak.in पर...

11:30 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड में दोे मालगाड़ी ट्रेन में आमने-सामने वाली टक्कर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

हटिया बंडामुंडा रेल खंड के कुरकुरा  रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया गया कि कुरकुरा स्टेशन के लाइन नम्बर तीन में रांची की ओर से मालगाड़ी घुस रही थी. इसी क्रम में राउरकेला से बानो होते हुए रांची की ओर जानेवाली मालगाड़ी भी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नम्बर लाइन में ही घुस गई और दोनों ट्रेनों की आमने सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में क्षति के बारे अभी कुछ स्प्ष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है

11:00 PM (3 वर्ष पहले)

पीयूष जैन के घर नोट गिनने की मशीन मंगाई गई

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कारोबारी पीयूष जैन की मुसीबत बढ़ती जा रही है. एक बार फिर जांच एजेंसियों ने उनके घर पर नोट गिनने की मशीन मंगाई है. नोट गिनने की मशीन पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर के एक हिस्से में पहले से रखी थी. डीजीजीआई की टीम मकान के पिछले हिस्से में इकट्ठा है, ऐसे में अब वहां पर इस मशीन को मंगाया गया है.

8:05 PM (3 वर्ष पहले)

पीयूष जैन के पुश्तैनी घर पर जांच की 5 टीम फिर पहुंचीं

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन की मुसीबत बढ़ती जा रही है. उनके घर से 170 करोड़ के करीब नकद बरामद कर ली गई है. अब डीजीजीआई की 5 टीम फिर उनके पुश्तैनी घर पहुंच गई हैं. एक बार फिर जांच शुरू कर दी गई है. 

6:46 PM (3 वर्ष पहले)

आदित्य ठाकरे का कर्नाटक सीएम पर तंज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के टूरिज़्म मंत्री आदित्य ठाकरे शनिवार को पुणे में एक दिवसीय दौरे पर आए थे. वहां पर उन्होंने कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सही मायनों में उन्हें अपने बयानों पर पछतावा है, तो उन्हें शिवाजी महाराज के चरणों में नतमस्तक हो जाना चाहिए. इसके अलावा उन्हें दुग्ध अभिषेक करना चाहिए, तभी उनकी माफी स्वीकार होगी. 

Advertisement
5:47 PM (3 वर्ष पहले)

मजीठिया पर पंजाब डीजीपी का बड़ा बयान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अंडरग्राउंड चल रहे ब्रिकम सिंह मजीठिया को लेकर पंजाब के डीजीपी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा है कि इस मामले की जांच जारी है. उनके मुताबिक ऐसे मामलों में गिरफ्तारी हो सकती है. वे इसे गिरफ्तारी के लिए फिट केस मान रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिकम सिंह मजीठिया ड्रग्स मामले में फंसे हुए हैं. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. 

5:45 PM (3 वर्ष पहले)

अजीत पवार की अधिकारियों को चेतावनी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जब से महाराष्ट्र में TET की परीक्षा गड़बड़ी की बात सामने आई है, सरकार ने अधिकारियों के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. अब इसी कड़ी में डिप्टी सीएम अजीत पवार ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी अपने पद का गलत इस्तेमाल नहीं करेगा. बच्चों के भविष्य के साथ नहीं खेला जाएगा और हर दोषी अधिकारी के खिलाफ एक्शन होगा.

5:42 PM (3 वर्ष पहले)

वाराणसी में नौकरी के नाम पर ठगी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

वाराणसी में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में सरकारी नौकरियों से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. बताया गया है कि ये लोग सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ₹7लाख लेते थे और फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर फरार हो जाते थे.

3:35 PM (3 वर्ष पहले)

6000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल

Posted by :- Mrinal Sinha

सीबीआई ने 6000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में दो अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की हैं. मामले में 7 लोगों और दिल्ली की एक कंपनी को आरोपी बनाया गया है.

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

जोधपुर में सीआरपीएफ के सबइंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

Posted by :- Mrinal Sinha

राजस्थान के जोधपुर के करवड थानान्तर्गत पालडी खिंचियान स्थित केंद्रीय रिजर्वव पुलिस फोर्स के प्रशिक्षण केंद्र पर तैनात एक सबइंस्पेक्टर ने शुक्रवार रात को अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट चंदन कुमार ने इसको लेकर थाने में रिपोर्ट दी है. 

Advertisement
1:45 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने किया डीजी शक्ति पोर्टल और डीजी शक्ति ऐप का शुभारंभ

Posted by :- Mrinal Sinha

यूपी के सीएम योगी ने आज डीजी शक्ति पोर्टल और डीजी शक्ति ऐप का शुभारंभ किया. इस दौरान एकाना स्टेडियम में 1 लाख मेधावी छात्रों को आज टैबलेट और मोबाइल फोन दिया जाना है.  पोर्टल से छात्रों को पाठ्यक्रम और सरकार की योजनाओं को जानकारी फ्लैश मैसेज से मिलेगी.

12:34 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: कोरोना नियम तोड़ने वालों से 2 दिन में वसूला गया 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना

Posted by :- Mrinal Sinha

कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले पूर्वी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली से आए हैं, 22 और 23 दिसंबर को मास्क ना लगाने के चलते पूर्वी और उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा चालान काटे गए. पूर्वी दिल्ली में 1245 और उत्तरी दिल्ली में 1446 उल्लंघन की घटनाएं देखी गईं, जो कि दिल्ली के कुल 11 जिलों में सबसे ज्यादा रहीं. मास्क ना लगाने, शारीरिक दूरी और भीड़ इक्कठा करने के कुल 7778 मामलों में प्रशासन की तरफ से बीते 2 दिन में 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है और कुल 163 FIR भी दर्ज की गई हैं.

12:17 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी ने शुरु किया माइक्रोडोनेशन अभियान, नमो एप के जरिए दे सकेंगे चंदा

Posted by :- Mrinal Sinha

बीजेपी ने माइक्रोडोनेशन अभियान शुरु किया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ये अभियान शुरु किया. ये दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि 11 फरवरी तक चलेगा. इसमें नमो एप के जरिए पांच रुपए से लेकर 1000 हजार रुपए तक का चंदा दिया जा सकेगा. वहीं जिला, राज्य और राष्ट्र स्तर पर सर्वाधिक चंदा इकट्ठा कराने वालों की पहचान की जाएगी.

10:46 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई: सब्जी मंडी में लगे 'नो मास्क- नो वेजिटेबल' के बोर्ड

Posted by :- Mrinal Sinha

ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण और कोविड केस में महाराष्ट्र के मुम्बई में आये उछाल के बाद अब हर रोज मंडी में बाहर से आने वाले 7 से 10 हजार ग्राहकों को मास्क पहनना कम्पलसरी कर दिया गया है. मास्क के साथ सोशल डिस्टनसिंग पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. साउथ सेंट्रल मुम्बई के प्रसिद्ध 160 साल पुरानी भायखला सब्जी मंडी ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है. हर रोज 7 से 10 हजार ग्राहकों और छोटे रिटेल व्यापारियों को सब्जी बेचने वाले इस भायखला सब्जी मंडी के होलसेल व्यापारियों ने  निर्णय लिया है की जो भी ग्राहक इस सब्जी मंडी में बिना मास्क आएगा उसे सब्जी नहीं दी जाएगी.

8:43 AM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में सरकारी योजनाओं से वंचित किए जाएंगे टीका न लेने वाले

Posted by :- Mrinal Sinha

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने वैक्सीन लगाना अनिवार्य करने का फ़ैसला किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीन नहीं लगाना लोगों का कोई अधिकार नहीं है. वैक्सीन लगाने से कोई मना नहीं कर सकता है. लोगों को कुछ टाइम दे दिया जाए और  मास्क लगाने के कानून की तरह कानून बनाएं. इसे सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़कर वैक्सीन नहीं लगाने वालों को सरकारी योजनाओं से वंचित किया जाए गौरतलब है कि राजस्थान में 70 फीसदी लोगों को ही दोनों डोज लगी हैं.
 

Advertisement
7:27 AM (3 वर्ष पहले)

2 महीनों में ये 10 लाख हो जाएंगे ओमिक्रॉन के मामले

Posted by :- Mrinal Sinha

केरल की कोविड विशेषज्ञ समिति के सदस्य डॉ. टीएस अनीश ने बताया-  वैश्विक रुझानों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 2-3 सप्ताह में 1000 तक पहुंचने जा रही है और  शायद 2 महीनों में ये 10 लाख हो जाए. भारत में एक बड़ा दिखने में एक महीने से अधिक का समय नहीं है. हमें इसे रोकने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement