scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

25th FEB Evening News Wrap: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार (25 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होना था. मगर बारिश के कारण यह मैच पूरी तरह धुल गया. बगैर कोई बॉल कराए इस मैच को रद्द कर दिया गया. 

Advertisement
X
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (PTI Photo)
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (PTI Photo)

दिल्ली विधानाभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़ी कैग की रिपोर्ट सदन के पटल पर रख दी. अब यह रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए पीएसी (पब्लिक अकाउंट्स कमेटी) के पास भेजी जाएगी. 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े सरस्वती विहार हिंसा के मामले में दोषी कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. यह दूसरी बार है जब सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार (25 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होना था. मगर बारिश के कारण यह मैच पूरी तरह धुल गया. बगैर कोई बॉल कराए इस मैच को रद्द कर दिया गया. पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. दिल्ली आबकारी नीति मामले में PAC के पास भेजी जाएगी CAG रिपोर्ट, बढ़ सकती हैं केजरीवाल-सिसोदिया की मुश्किलें

दिल्ली विधानाभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़ी कैग की रिपोर्ट सदन के पटल पर रख दी. अब यह रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए पीएसी (पब्लिक अकाउंट्स कमेटी) के पास भेजी जाएगी. पीएसी इस सीएजी रिपोर्ट पर विचार करेगी और विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सीएजी रिपोर्ट पर विचार करने के लिए पीएसी का गठन किया जाएगा, जिसमें 12 सदस्य होंगे. इसमें बीजेपी और आप दोनों ही पार्टी के नेता शामिल होंगे.

2. आगजनी, दो लोगों की क्रूर हत्या... 41 साल पुराना वो केस जिसमें सज्जन कुमार को हुई उम्रकैद

1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े सरस्वती विहार हिंसा के मामले में दोषी कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. यह दूसरी बार है जब सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके पहले दिल्ली कैंट मामले में सज्जन कुमार उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. दिल्ली पुलिस और पीड़ितों ने इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर की कैटेगरी में मानते हुए सज्जन कुमार के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की थी.

Advertisement

3. बारिश बनी विलेन... रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका मुकाबला, जानिए सेमीफाइनल समीकरण 

पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार (25 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होना था. मगर बारिश के कारण यह मैच पूरी तरह धुल गया. बगैर कोई बॉल कराए इस मैच को रद्द कर दिया गया. बता दें कि ग्रुप-ए से सेमीफाइनल की 2 टीमें तय हो गई हैं. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दूसरी ओर ग्रुप-बी में यह मुकाबला बारिश के कारण धुलने से सेमीफाइनल का समीकरण थोड़ा गड़बड़ा गया है.

4. क्या पत्नी से अलग होंगे गोविंदा? मुंबई में 3 घर, करोड़ों की कमाई... इतनी संपत्ति के मालिक हैं 'राजा बाबू'

एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. अनबन की खबरें आ रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अलग हो सकते हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों का कोई बयान नहीं आया है. इस बीच गोविंदा के सेक्रेटरी ने चल रहीं खबरों को फर्जी करार दिया है, उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे इनके रिश्तों में दरार की अटकलें लगाई जा रही हैं. पिछले दिनों सुनीता आहूजा का एक इंटरव्यू भी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वो गोविंदा को लेकर बातें करती दिखीं. बता दें, गोविंद और सुनीता आहूजा की शादी के 37 साल पूरे हो चुके हैं.

Advertisement

5. 'CAG रिपोर्ट में शराब नीति की तारीफ, वापस लेने से हुआ 2000 करोड़ का नुकसान', AAP नेता आतिशी का दावा

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ शुरू हुई. इसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 14 पेंडिंग कैग रिपोर्ट्स में से आज नई उत्पाद शुल्क नीति बनाने में बरती गईं अनियमितताओं से जुड़ी रिपोर्ट सदन के पलट पर रखी. यह नीति पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार ने बनाई थी. कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि नई उत्पाद शुल्क नीति बनाने में नियमों के उल्लंघन, बेवजह की छूट देने और नीतिगत खामियों के कारण राज्य के खजाने को 2,002 करोड़ रुपये की चपत लगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement