पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की जेल से रिहाई की मांग की है. संसद में अपने भाषण के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतपाल सिंह की रिहाई की मांग करते हुए कहा, 'पंजाब के 20 लाख लोगों ने उसे अपना नेता चुनकर संसद भेजा है. लेकिन उसे जेल में डाल दिया गया है. पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की जेल से रिहाई की मांग की है. संसद में अपने भाषण के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतपाल सिंह की रिहाई की मांग करते हुए कहा, 'पंजाब के 20 लाख लोगों ने उसे अपना नेता चुनकर संसद भेजा है. लेकिन उसे जेल में डाल दिया गया है. वह अपने क्षेत्र के लोगों की बात सदन में रखने में असमर्थ है.ये भी एक तरह की इमरजेंसी है.'
'जेल बजट तो बढ़ा देते, कल आपको जाना है' AAP सांसद संजय सिंह के बयान पर सभापति धनखड़ ने जताई आपत्ति
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन में केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर कई सवाल खड़े किए. इस दौरान उनके बयान पर सभापति जगदीप धनखड़ ने आपत्ति भी जताई. दरअसल, आप सांसद ने बजट की खामियों को गिनाते हुए कहा कि इन लोगों ने तो जेल के बजट में भी कटौती कर दी है. जेल का बजट तो बढ़ा देते. अभी हम जेल से आए हैं, कल आपको जेल में जाना है. आपने दिल्ली के मुख्यमंत्री को, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को जेल में रखा है. बंगाल के तीन-तीन मंत्रियों को जेल में रखा है.
मुंबई-पुणे में आफत बनी बारिश... डूबी कॉलोनियां, सड़कें-ब्रिज भी जलमग्न, बचाव के लिए उतरी सेना
पुणे के बवधान इलाके की सड़कें नाले में तब्दील हो चुकी हैं. शहर में कुदरत के कहर की दूसरी बानगी डूब चुके भिड़े ब्रिज की तस्वीरें बयां कर रही हैं. बारिश और बाढ़ के पानी में डूबे पुणे की ड्रोन तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. बेहिसाब हुई बारिश के बाद बाढ़ का पानी मेट्रो स्टेशन में भी घुस चुका है. भिड़े ब्रिज डूब चुका है. सड़कें-कॉलोनियां, सब जगह पानी-पानी नजर आ रहा है.
केजरीवाल की जेल में गिरती सेहत को लेकर इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को करेगा रैली: AAP
इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर रैली करेगा, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में गिरती सेहत का मुद्दा उठाया जाएगा. आम आदमी पार्टी भाजपा पर जेल में केजरीवाल की 'हत्या की साजिश' रचने का आरोप लगा रही है. पार्टी ने सीएम की मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 3 जून से 7 जुलाई के बीच केजरीवाल का शुगर लेवल 26 बार गिरा था.
यूपी के झटके के बाद अब बीजेपी ने बनाया ये प्लान... CM योगी, केशव मौर्य और बृजेश पाठक संभालेंगे मोर्चा
यूपी में पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए बीजेपी ने एक बार फिर कोशिशें तेज कर दी हैं. पार्टी जल्द ही ओबीसी नेताओं के साथ बड़ी बैठक करने जा रही है. इस बैठक में ओबीसी नेताओं से चर्चा की जाएगी. यूपी सरकार में मंत्री और राज्य ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि ओबीसी समाज को एक साथ लाया जाएगा और उनकी नाराजगी की वजह भी जानी जाएगी. कश्यप ने यह भी कहा कि संगठन, सरकार से बड़ा है.