रूस सरकार और प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के बीच समझौता हो गया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शनिवार को बताया कि वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन गिरफ्तारी से बचने के लिए पड़ोसी देश बेलारूस चले जाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला और संविधानिक संस्थाओं का सम्मान करने की नसीहत दी. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रेल हादसा हो गया है. यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए. स्मृति ईरानी ने पटना में 23 जून को हुई बैठक को लेकर विपक्षी दलों पर तंज कसा है. ईरानी ने कहा कि भेड़िये झुंड का शिकार करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे शेर का शिकार नहीं कर सकते हैं.
1- पुतिन की सख्ती के आगे झुके येवगेनी, मोड़ा टैंकों का रास्ता, फील्ड कैंप की ओर लौट रहे लड़ाके
रूस सरकार और प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के बीच समझौता हो गया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शनिवार को बताया कि वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन गिरफ्तारी से बचने के लिए पड़ोसी देश बेलारूस चले जाएंगे. जिससे उन्हें और उनकी प्राइवेट आर्मी को आपराधिक मुकदमे से बचाया जा सकेगा. सरकार से इस समझौते के बाद वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने मॉस्को पर हमले के लिए अपना मार्च रोक दिया है.
2- 'अकाली दल ने भले हमसे नाता तोड़ा, लेकिन NDA किसी को नहीं छोड़ता,' चंडीगढ़ में बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला और संविधानिक संस्थाओं का सम्मान करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, राज्यपाल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बारे में गलत नही बोलना चाहिए. इससे बचना करना चहिए. पंजाब की कानून व्यवस्था चिंताजनक विषय है. वे यहां केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी की जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रेल हादसा हो गया है. यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा रविवार तड़के करीब 4 बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ. घटना में एक मालगाड़ी के चालक को चोटें आईं हैं. सूत्रों के मुताबिक, एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में 23 जून को हुई बैठक को लेकर विपक्षी दलों पर तंज कसा है. ईरानी ने कहा कि भेड़िये झुंड का शिकार करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे शेर का शिकार नहीं कर सकते हैं. इसके साथ लालू यादव द्वारा राहुल गांधी को शादी की सलाह देने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो ने गांधी परिवार के उत्तराधिकारी का मजाक उड़ाया है.
5- Weather Today: मुंबई में मॉनसून एक्टिव! उत्तराखंड से हिमाचल तक भारी बारिश, जानें मौसम
भारत के कई राज्यों में मॉनसून की एंट्री होने के साथ बरसात हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर और उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में बारिश से मौसम सुहावना है और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो 25-26 जून को उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.