दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव ने अपनी जमानत सुनवाई के दौरान कबूल कर लिया है कि उसने सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए से पैसे ट्रांसफर किए थे. कोलंबिया यूनिवर्सिटी की 21 वर्षीय कोरियाई-अमेरिकी छात्रा यूंसेओ चुंग ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्हें निर्वासित किए जाने से रोकने की मांग की गई है. बीजेपी ने सौगात-ए-मोदी अभियान चलाने का ऐलान किया है, जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें सौगात-ए-मोदी की किट देंगे. पढ़ें आज शाम की बड़ी खबरें...
एक्ट्रेस रन्या राव का बड़ा कबूलनामा, हवाला के पैसे से सोना खरीदने की बात मानी
गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव ने अपनी जमानती याचिका की सुनवाई के दौरान कबूल कर लिया है कि उन्होंने सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए से पैसे ट्रांसफर किए थे.
ईद पर बीजेपी का 'सौगात-ए-मोदी' कैंपेन क्या है? जानिए पूरे देश में अभियान चलाने का क्या है प्लान
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट जमाल सिद्दीकी ने बताया, "प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के पीएम हैं, त्यौहार का समय है, ईद आने वाली है, रमजान चल रहा है. हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और किट देंगे."
जिस कमरे में जले थे नोट वहां पहुंचे तीनों जज, जस्टिस यशवंत वर्मा के घर 45 मिनट रुकी जांच कमेटी
दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर आग लगने के दौरान मिले अधजले नोट के मामले में गठित तीन जजों की कमेटी जांच के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची है. इससे पहले सीजेआई संजीव खन्ना ने कमेटी के तीनों जजों को चिट्ठियां भेजी थीं. जांच किस तरीके और नियम से हो ये कमेटी खुद तय करेगी.
नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर हमला किया तो उनकी ओर से मोर्चा संभालने राबड़ी-लालू की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में आईं. रोहिणी ने नीतीश कुमार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि आप चुप रहिए, आप उन्हीं की गोदी में चले गए हैं जिन्होंने आपके डीएनए में खोट बताया था. रोहिणी ने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए तीखा हमला बोला.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी की 21 वर्षीय कोरियाई-अमेरिकी छात्रा यूंसेओ चुंग ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्हें निर्वासित किए जाने से रोकने की मांग की गई है. चुंग ने फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में भाग लिया था. उनका आरोप है कि उनके अमेरिका में रहने से ट्रंप प्रशासन की विदेशी नीति प्रभावित हो रही है.