कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के आज एक साल पूरे हो गए हैं. आंदोलन के एक साल पूरे होने पर देशभर से किसान दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी तादाद में पहुंचे हैं. किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि उनकी छह में से केवल एक मांग मानी गई है. जब तक हर मांग नहीं मान ली जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
सिंघु बॉर्डर पर किसान जीत का जश्न मना रहे हैं. तीनों कृषि कानूनों की वापसी को किसान आधी जीत बता रहे हैं. वॉलंटियर्स ने रक्तदान शिविर आयोजित किया है. सिंघु बॉर्डर पर किसानों के कई ऐसे जत्थे भी पहुंचे हैं जो बीच में वापस चले गए थे.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बड़ी तादाद में किसानों का जमावड़ा है. देश के अलग-अलग इलाकों से किसान दिल्ली पहुंचे हैं.
Farmers in large numbers gathered at the Singhu border to observe the first anniversary of protest against the three farm laws pic.twitter.com/gDBjr2VLgN
— ANI (@ANI) November 26, 2021
किसान नेता दर्शन पाल ने कहा है कि सरकार ने हमारी छह में से एक मांग मानी है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के पहले दिन से एमएसपी, इलेक्ट्रिसिटी बिल की वापसी की मांग हम करते रहे हैं. दर्शन पाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कल होगी जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विचारधारा में मतभेद हो सकते हैं लेकिन कोई भी मतभेद इतना बड़ा नहीं होना चाहिए कि वो जनसेवा के वास्तविक उद्देश्य में बाधा बने.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अफ्रीकी देशों में कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए हमने विशेषज्ञों से प्रेजेंटेशन देने का निवेदन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हमने विशेषज्ञों से इससे निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदम को लेकर सुझाव भी मांगे हैं.
In view of the threat from new COVID variant from African countries, we have requested experts to make a presentation to DDMA on Mon and suggest what steps we shud take. We will take all steps necessary to protect u and ur family
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2021
असदुद्दीन ओवैसी ने संविधान दिवस को लेकर कहा है कि संविधान एक लिखित सपना है जिसे हमारे बड़ों ने हमारे लिए देखा था. इसने व्यक्ति के शासन को कानून के शासन से रिप्लेस किया.
This constitutional promise has been betrayed often. Especially when it pertained to Muslims, Dalits or Adivasis. But it’s still worth fighting for. For communities that’ve been historically excluded from access to power, Constitution gives us tools to defeat injustice 2/2
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 26, 2021
किसानों का जत्था दिल्ली की सीमा पर पहुंच रहा है. अलग-अलग जगह से किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं.
गुमला भाकपा माओवादियों ने नक्सली बंदी के तीसरे व अंतिम दिन गुमला के अति नक्सल प्रभावित चैनपुर प्रखंड के गढ़ थाना के नवनिर्मित भवन को बम विस्फोट कर उड़ा दिया. बहुत दिनों के बाद नक्सलियों ने विस्फोट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. 15 लाख के इनामी बूढ़ेश्वर उरांव के मारे जाने के बाद नक्सली बौखलाए हुए थे. उसी के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है. साथ ही नक्सलियों में प्रशांत बोस के गिरफ्तारी से भी नाराज़गी है.
.
2022 में दिल्ली नगर निगम के होने वाले चुनावों को आईएएस ऑफिसर विजय देव कराएंगे.दिल्ली सरकार ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विजय देव अभी दिल्ली के मुख्य सचिव हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकियों का डटकर सामना किया.
मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया। पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा। pic.twitter.com/rgW2xsoXVj
— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2021
सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2021
आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाज़ी लगाकर मासूमों को बचाता है।
जान की नहीं, जहान की फ़िक्र करता है।
परिवार की, गाँव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है।
26/11 #MumbaiTerrorAttack के वीरों को नमन।
जय हिंद! pic.twitter.com/fFVQTGjMmx
कोई भी संविधान चाहे वह कितना ही सुंदर, सुव्यवस्थित और सुदृढ़ क्यों न बनाया गया हो, यदि उसे चलाने वाले देश के सच्चे, निस्पृह, निस्वार्थ सेवक न हों तो संविधान कुछ नहीं कर सकता। डॉ. राजेंद्र प्रसाद की यह भावना पथ-प्रदर्शक की तरह है। pic.twitter.com/UFpvSIpEXJ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2021
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संविधान दिवस की बधाई दी है. जेपी नड्डा ने कहा कि हम सभी भारत रत्न भीमराव आंबेडकर को स्वतंत्र भारत के लिए योगदान और संविधान के लिए याद करते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर संविधान दिवस की बधाई दी है और भारतीय संविधान के शिल्पी बाबा साहेब आंबेडकर को नमन किया है. उन्होंने कहा है कि संविधान लोकतंत्र की आत्मा होने के साथ-साथ भारत की एकता और प्रगति का मूल आधार है. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलकर देश के हर वर्ग के कल्याण और उन्हें अधिकार दिलाने के लिए कटिबद्ध है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज प्रयागराज पहुंचेंगी. कार्यक्रम के मुताबिक 3 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी. प्रियंका गांधी प्रयागराज के सोरांव विधानसभा के गोहरी गांव जाएंगी. गोहरी गांव में मजदूरी करने वाले फूलचंद पासी, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या हुई है. प्रियंका गांधी इस नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगी.
राकेश टिकैत ने कहा है कि हम आंदोलनकारी हैं. हम सड़कों का चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने कहा है कि हमें एमएसपी की गारंटी चाहिए. सरकार हमारी बात कहां मान रही है. राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार एमएसपी की गारंंटी दे नहीं रही और ये बहस छेड़ रहे कि किसान नहीं मान रहे.
किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर आज देशभर से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों का जत्था देशभर से दिल्ली की सीमा पर पहुंंच रहा है. दिल्ली पुलिस ने इसे देखते हुए सुरक्षा इंतजामात तगड़े कर दिए हैं.