scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 नवंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: महाराष्ट्र में BJP की महाजीत का बाजार में जश्न का माहौल है. सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी दिखाई दे रही है. वहीं, यूपी के संभल में 4 मौतों के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. रात भर चली छापेमारी के बाद 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
X
Sambhal violence
Sambhal violence

महाराष्ट्र में BJP की महाजीत का बाजार में जश्न का माहौल है. सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी दिखाई दे रही है. वहीं, यूपी के संभल में 4 मौतों के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. रात भर चली छापेमारी के बाद 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पढें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. महाराष्ट्र में BJP की महाजीत का बाजार में जश्न, सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी

शेयर बाजार (Stock Market) पर महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) की महाजीत का बड़ा असर देखने को मिला है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Snesex) ने अपने पिछले बंद 79,117.11 के लेवल से जोरदार छलांग लगाते हुए 80000 के स्तर को पार करते हुए कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 24,273 अंक उछलकर कारोबार शुरू किया.

2. संभल में 4 मौतों के बाद सन्नाटा, रात भर चली छापेमारी, 21 हिरासत में

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा 12वीं तक के स्कूल भी आज बंद हैं. पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए रातभर छापेमारी की. अबतक एक महिला समेत 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

3. तेज हवाओं से दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार, लेकिन अभी भी 'खराब' कैटेगरी में AQI

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, 25 नवंबर (सुबह 7 बजे) को दिल्ली का औसत AQI 279 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कई जगहों का AQI अभी भी 350 से अधिक दिखा रहे हैं. सेहत के लिए बेहद बेहद खतरनाक. घरों के अंदर रहने की कोशिश करें. मुमकिन हो तो एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें.


4. पाकिस्तान में शिया-सुन्नी की लड़ाई में गई 150 जानें, एक-दूसरे के लोग उठा ले जाने के बाद सीजफायर

पाकिस्तान में शिया-सुन्नी संप्रदाय के बीच लंबे समय से जारी हिंसा में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले रविवार को ही हिंसा में 21 लोग मारे गए, जिसके बाद अब सीजफायर करने का फैसला लिया गया है. इस भीषण हिंसा के बाद दोनों संप्रदायों के बीच एक बैठक हुई. इसमें निर्णय हुआ कि शिया और सुन्नी संप्रदाय के लोग अगले 7 दिनों तक सीजफायर का पालन करेंगे.

5. 'कनाडा के नीरो हैं ये...', हिंसा के बीच टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में जमकर नाचे PM ट्रूडो, फूटा लोगों का गुस्सा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justine Trudeau) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रूडो को अपने परिवार के साथ टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में थिरकते देखा जा सकता है. लेकिन टेलर के म्यूजिक पर उनका थिरकना लोगों को पसंद नहीं आ रहा. लेकिन क्यों?
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement